scriptमतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था | Three-tier security arrangement will be held at the counting place. | Patrika News

मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

locationकोलकाताPublished: May 22, 2019 05:26:27 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

 
-१०० कंपनी सेंट्रल फोर्स के साथ ४००० पुलिस कर्मी होंगे तैनात

counting

counting

कोलकाता

महानगर में २३ मई को मतगणना स्थलों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कोलकाता पुलिस के एक आला अधिकारी के मुताबिक मतगणना केन्द्र व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सेन्ट्रल फोर्स के जवान करेंगे। मतगणना केन्द्र के गेट पर आम्र्ड पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। और मतदान केद्र के बाहर की सुरक्षा कोलकाता पुलिस के जवान करेंगेे। मतगणना कार्मिकों एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों को मतगणना स्थलों के भीतर मोबाइल, पान, गुटखा, सिगरेट, माचिस आदि सामन अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना में निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति या निवार्चन कार्य से जुड़े लोक सेवक मतगणना स्थल में प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र से १०० मीटर की दूरी पर उम्मीदवार या उनके समर्थकों को खडा रहने की अनुमति है। जरूरत पडऩे पर यह दूरी बढ़ाई भी जा सकती है। २३ मई को मतगणना के दिन सेन्ट्रल फोर्स की १०० कंपनी और कोलकाता पुलिस के ४००० जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। महानगर में १० मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट की मतगणना नेताजी इडोर स्टेडियम में होगी। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना विजयगढ़ ज्योतिषराय कॉलेज में और डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना हेस्टिंग्स हाउस में होगी। दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र की मतगणना डेविड हेयर , शेखावट मेमोरियल, गीतांजली स्टेडियम सहित ७ जगहों पर मतगणना सेंटर बनाए गए हैं। इन मतगणना केन्द्रों पर १ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। प्रत्येक मतगणना सेन्टर पर १ डीसी, २ एसी सुरक्षा का जिम्मा सम्भालेंगे। जिन मतगणना केन्द्रों पर ७ विभानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी वहां पर २ डीसी और ६ एसी सुरक्षा का जिम्मा सम्भालेंगे। मतगणना केन्द्र के भीतर स्ट्रांग रूम और ईवीएम इस्कॉर्ट का दायित्व सेन्ट्रल फोर्स के जवान सम्भालेंगे। मतगणना के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी या घटना न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो