कोलकाताPublished: Nov 09, 2023 04:21:19 pm
Mohit Sabdani
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की जांच के सिलसिले में टीएमसी (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता (Kolkata) में ईडी कार्यालय (ED Office) पहुंचे। उन्होंने पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय (ED Office) से बाहर निकलते समय अपने ऊपर लगे आरोपों सहित महुआ मोइत्रा की एथिक्स कमेटी द्वारा की जा रही जांच पर खुलकर बात की।
TMC leader Abhishek Banerjee reached Kolkata ED Office in West Bengal SSC Scam
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से टीएमसी (TMC) सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) गुरूवार को राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की जांच के सिलसिले में ईडी कार्यालय (ED Office) पहुंचे। दरअसल ईडी (ED) ने ही उन्हें इस मामले में संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए तलब किया था और आखिरी बार 13 सितम्बर को वे ईडी कार्यालय (ED Office) में पेश हुए थे।
गुरूवार को पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय (ED Office) से बाहर निकलते समय अभिषेक ने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह राज्य में कथित स्कूल रोजगार घोटाले (SSC Scam) की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं।