कोलकाता

पश्चिम बंगाल के जिलों में तृणमूल का धिक्कार दिवस

एनआरसी के मुद्दे पर मुखर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को अपना विरोध जारी रखा।

कोलकाताAug 11, 2018 / 10:24 pm

Prabhat Kumar Gupta

पश्चिम बंगाल के जिलों में तृणमूल का धिक्कार दिवस

 
– एनआरसी पर जताया विरोध
कोलकाता.

एनआरसी के मुद्दे पर मुखर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को अपना विरोध जारी रखा। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नदिया, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, मिदनापुर, झाडग़्राम समेत अन्य जिलों में धिक्कार दिवस कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किए। नदिया जिले के कल्याणी में आदिवासी उत्सव के मौके पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस महासचिव तथा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. पार्थ चटर्जी ने कहा कि एनआरसी को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार राजनीतिक रोटियां सेक रही है। भाजपा अपने मूल उद्देश्यों से भटक कर अब साम्प्रदायिकता और भेदभाव की राजनीति में लगी हुई है। एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र और भाजपा नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस अलगाववादी और विभाजन की राजनीति का विरोध करेगी। पार्टी महासचिव चटर्जी ने बताया कि एनआरसी पर उनका विरोध जारी रहेगा।
अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन-
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी की सांसद ममता बाला ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मतुआ संगठन के बैनर और झंडे के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में एक व्यक्ति नरेन्द्र मोदी और एक व्यक्ति अमित शाह का वेश बना कर भीड़ में शामिल था। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष के वीआईपी लाउंज से बाहर आते ही तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा और एनआरसी विरोधी नारे लगाने लगे। हालांकि एयरपोर्ट के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मचारी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।
 

कांग्रेसियों ने लगाए मोदी-दीदी, भाई-भाई के नारे-


पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर काले झंडे दिखाए। कोलकाता के मेयो रोड में रैली को सम्बोधित करने आए शाह के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया। मोटर साइकिल पर सवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल शाह के काफिले को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही काले झंडे दिखाए। हालांकि एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस वालों ने बाद में उन्हें वहां से हटा दिया। कार्यकर्ताओं ने मोदी-दीदी भाई भाई के नारे भी लगाए।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल के जिलों में तृणमूल का धिक्कार दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.