scriptपाप का प्रायश्चित कर रही है तृणमूल -भाजपा | TMC are trying to atone for the sin -BJP | Patrika News

पाप का प्रायश्चित कर रही है तृणमूल -भाजपा

locationकोलकाताPublished: Jun 23, 2018 10:52:33 pm

Submitted by:

MANOJ KUMAR SINGH

ममता का चीन दौरा रद्द पूरा ड्रामा-दिलीप

Kolkata
पाप का प्रायश्चित कर रही है तृणमूल -भाजपा
कहा, माओवादियों से श्यामा प्रसाद की मूर्ति तोडवाई थी तृणमूल
कोलकाता

भाजपा ने शनिवार को जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्य तिथि मनाए जाने के लिए ममता बनर्जी की सरकार पर तंज कसा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर माओवादियों के जरिए उनकी मूर्ति तुड़वाने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्स सरकार भारत केशरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मना रही है। तृणमूल कांग्रेस ने माओवादियों से कोलकाता के केवड़ातला घाट स्थित उनकी मूर्ति को तुड़वा कर पाप किया था। वह उसी का प्रायश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को यह समझने में देर लगी कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण ही अभी बंगाल भारत में है। उन्होंने ही बंगाल को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान और अब बांग्लादेश में जाने से रोका था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार पहली बार श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि मना रही है। हम उनकी आलोचना नहीं करेंगे। लेकिन इतना कहेंगे कि उन्हें सदबुद्धि आने में बहुत देरी हो गई है।
——————-
ममता का चीन दौरा रद्द पूरा ड्रामा-दिलीप
कोलकाता
मुकुल राय के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चीन दौरा रद्द किए जाने को पूर्णरुप से ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग भी चाहते थे कि मुख्यमंत्री चीन जाएं और बंगाल में निवेश आए और इसका विकास हो। लेकिन ये सब कुछ एक ड्रामा है। एक सवाल के जवाब में घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने चीन दौरा क्यों रद्द किया इस बारे में हमसे क्यों पूछते हैं। इस बारे में उनके दोस्त केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन से पूछिए।अभी वे ही ममता बनर्जी के बहुत ही घनिष्ट दोस्त हैं। वे ही बता पाएंगे कि ममता बनर्जी ने अपना चीन का दौरा क्यो रद्द किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश यात्रा में अनेक पैसे खर्च की हैं। उन पैसों से बंगाल में एक उद्योग लगाया जा सकता था।
(कार्यालय संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो