scripttmc-partyworker-kill-72-year-old-woman-bjp-worker-mother-in-gaighata | Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल | Patrika News

Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

locationकोलकाताPublished: Sep 29, 2023 02:01:47 pm

Submitted by:

Mohit Sabdani

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में बुधवार शाम 72 वर्षीय महिला (72 years old woman) की सरेआम हत्या कर दी गई। मृतक महिला का नाम कानन रॉय बताया जा रहा है जिनका परिवार बीजेपी (bjp) समर्थक था और उनकी हत्या के पीछे टीएमसी कार्यकर्ता (tmc partyworker) का हाथ होने की ख़बरें सामने आ रही है। घटना ठाकुरनगर के मनीखेड़ा गांव की है। tmc partyworker killed 72 year old woman bjp worker mother in Gaighata

Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल
Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

कानन देवी के बेटे जयंत रॉय ने अपनी मां की हत्या के लिए टीएमसी नेता (tmc partyworker) समीर मलिक को दोषी ठहराया है। समीर पर आरोप है कि उसने कानन रॉय के सिर पर बांस से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को गायघाटा (Gaighata) थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.