script

पेट्रो पदार्थ मूल्यवृद्धि: सडक़ पर उतरेगी तृणमूल

locationकोलकाताPublished: May 23, 2018 10:11:44 pm

Submitted by:

MANOJ KUMAR SINGH

ममता बनर्जी और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी सहित पर्टी के सभी नेता हिस्सा लेंगे।

kolkata west bengal

पेट्रो पदार्थ मूल्यवृद्धि: सडक़ पर उतरेगी तृणमूल

पेट्रोल पर कर क्यों कम नहीं कर रहा केन्द्र-पार्थ चटर्जी

सीएम ममता के नेतृत्व में कोलकाता में निकाली जाएगी रैली

कोलकाता
पिछले दिनों से लगातार 10 वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे के विरोध में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सडक़ पर उतरने की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आंदोलन करेगी। सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में रैली निकाली जाएगी। इस क्रम में उनकी पार्टी शुक्रवार को कोलकाता में प्रतिरोध रैली निकालेगी। रैली दोपहर दो बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शुरू होगी और धर्मतल्ला में जा कर समाप्त हो जाएगी। इसमें ममता बनर्जी और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी सहित पर्टी के सभी नेता हिस्सा लेंगे। वे इस दिन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तृणमूल भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां अब तक 10 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा चुकी है। इससे महंगाई बढ़ेगी। आम लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार हस्तक्षेप नहीं कर रही है। केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर से टैक्स कम क्यों नहीं कर रही हैं। पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में भी आंदोलन करेगी। शुक्रवार को कोलकाता में रैली निकाले जाने के बाद पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में पार्टी राज्य के विभिन्न जिलों में सभाओं का आयोजन करेगी। पार्टी के सभी शाखा-संगठन के सदस्य और कार्यकताओं को प्रत्येक जिला में विरोध सभा करने को कहा गया है।
दमदम मामले में कुछ भी कहने से इनकार
इस दौरान उन्होंने उत्तर दमदम में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुई मारपीट के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि ठेकेदार को काम देने को ले कर उत्तर दमदम नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हुई है। इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया क्या है। जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय वे केन्द्र के फैसले से पैदा हुई जन समस्या के मुद्दे पर बोलने के लिए प्रस्तुत हुए हैं। इस मौके पर दूसरे किसी मुद्दे पर बयान दे कर वे इस मुद्दे का महत्व कम नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इसके तुरन्त बाद ज्वाइंट इंट्रेन्स परीक्षा के नतीजे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इतने कम समय में ज्वाइंट इंट्रेन्स का नतीजा प्रकाशित करने के लिए शिक्षा विभाग को बधाई।

ट्रेंडिंग वीडियो