तोलियासर भैंरू बाबा रिसड़ा धाम का पंचदश होली महोत्सव 4 को
तोलियासर भैंरू बाबा रिसड़ा धाम का पंचदश होली महोत्सव 4 को

तोलियासर भैंरू बाबा रिसड़ा धाम का पंचदश होली महोत्सव 4 को
हावड़ा
श्री तोलियासर भैंरू बाबा, रिसड़ा धाम का पंचदश होली महोत्सव श्याम गार्डन बांधाघाट में 4 मार्च मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। बाबा को साक्षी मानकर होली महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु श्रीचंद मारु के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। दीप प्रज्जवलनकर्ता के रूप में प्रकाश दुगड़ (बैजू चौक), दिनेश बजाज (चेयरमैन डब्लूबीटीआईडीसी), अशोक अग्रवाल (35 एमएम चैनल), सुरेश अग्रवाल , रमेश अग्रवाल , सुनील-सौरभ अग्रवाल , अंकित मिश्रा (साल्टलेक), रमेश-मोहित लूणिया, श्याम सुंदर चौधरी (लेकटाउन), मनीष पोद्दार (सीए) मौजूद रहेंगे। श्रद्धालु भक्तगण में वैशाली डालमिया (एमएलए-बाली), स्वपन बर्मन (समाजसेवी), गोपाल तिवारी, ओम प्रकाश भरतीया (गंगेज गार्डन), सुनील झुनझुनवाला, विष्णु प्रसाद साव, सुनील-मनीष झाझरिया की मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर भजनों के अमृत वर्षा बाबा के दरबार में पेश करेंगे। गायक मास्टर भंवर (बीकानेर), देवेन्द्र बैंगाणी, श्रीराम मेहरा, नवीन नौलखा, ललित बोरड़ करेंगे। होली महोत्सव का संचालन सच्चिदानंद पारीक करेंगे। इसके साथ राजस्थानी चंग ढप नृत्य नाटिका पार्टी (बीकानेर) का भी संगीतमय आयोजन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज