पर्यटन उद्योग अब पटरी पर, त्योहारी सीजन और होगा बेहतर
कोलकाताPublished: Sep 26, 2022 11:46:11 pm
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन उद्योग अब पटरी पर लौटता दिख रहा है। राज्य में पसंदीदा पर्यटक केंद्र के रूप में दीघा उभर रहा है तो सदाबहार दार्जिलिंग, कलिम्पोंग सरीखे खूबसूरत हिमालयी स्थल और डूआर्स के जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।


पर्यटन उद्योग अब पटरी पर, त्योहारी सीजन और होगा बेहतर
10 दिवसीय दुर्गा पूजा पैकेज लेकर आई है सरकार
पसंदीदा केंद्र के रूप में उभरता दीघा
लुभाते दार्जिलिंग सरीखे खूबसूरत हिमालयी स्थल
विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष
रवीन्द्र राय
कोलकाता. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन उद्योग अब पटरी पर लौटता दिख रहा है। राज्य में पसंदीदा पर्यटक केंद्र के रूप में दीघा उभर रहा है तो सदाबहार दार्जिलिंग, कलिम्पोंग सरीखे खूबसूरत हिमालयी स्थल और डूआर्स के जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। दुर्गा पूजा को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में जगह मिलने के साथ राज्य सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा का आनंद उठाने के लिए सरकार 10 दिवसीय दुर्गा पूजा पैकेज लेकर आई है, जिसमें सुंदरवन का सफर भी शामिल है। सरकार ने विदेशी सैलानियों के लिए पूजा पास का प्रावधान किया है, ताकि उन्हें लंबी कतारों में लगना नहीं पड़े। गंगासागर पैकेज का भी प्रस्ताव है। पर्यटक महानगर के बाबूघाट से क्रूज पर सवार होकर आखिर में सागर द्वीप पहुंचेंगे।
--
पर्यटन स्थल गुलजार
उत्तर बंगाल के पर्यटन स्थल गुलजार हो चुके हैं। वहां के होटलों के 75 प्रतिशत से अधिक कमरे दुर्गा पूजा अवकाश के मद्देनजर बुक हो चुके हैं। त्योहारी सीजन और भी बेहतर रहने की उम्मीद है। राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट डेस्टिनेशन फॉर कल्चर का पुरस्कार मिला है। सीएम ममता बनर्जी कहती हैं कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार मिलना साबित करता है कि लोग बंगाल के दर्शनीय स्थलों को पसंद कर रहे हैं।
--
पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयास
राज्य सरकार ने पर्यटन क्षमता को और बढ़ाने के लिए राज्य पर्यटन टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स लोकप्रिय स्थलों की पहचान करेगी। निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए रास्ते तलाशेगी। वेस्ट बंगाल रिवर टूरिज्म सब कमेटी के चेयरमैन राज सिंह कहते हैं कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। 10 दिन के दुर्गा पूजा अवकाश के चलते बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे।
--
विशेष ट्रेन और डबल डेकर बसें
पर्यटकों की संख्या बढऩे के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने अक्टूबर से कोलकाता और सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम 27 सितंबर से कोलकाता में दो डबल डेकर बसें चलाने के लिए तैयार है। कैथेड्रल रोड (रवींद्र सदन के सामने) से बस शुरू होगी। विक्टोरिया मेमोरियल-प्रिंसेप घाट- सेंट जॉन्स चर्च- जोड़ासांकू इलाके से गुजरेंगी।
--
तमाम तरह के पर्यटन को बढ़ावा
राज्य के पर्यटन सचिव सौमित्र मोहन कहते हैं कि राज्य सांस्कृतिक समेत तमाम तरह के पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। दीघा तेजी से धार्मिक पर्यटन के पसंदीदा केंद्र के रूप में उभर रहा है। पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर के बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या सालाना 35 लाख से पार जा सकती है। लगभग 20-25 लाख पर्यटक हर साल कोरोना काल से पहले आते थे। इस साल 30 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
--
फैक्ट फाइल
- देश में घरेलू पर्यटकों के आवागमन के मामले में बंगाल पांचवें पायदान पर
- अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आने की संख्या के लिहाज से राज्य का सातवां स्थान
- राज्य में 10 से ज्यादा कमरे वाले 10,948 होटल
- कोलकाता में 100 होटल
- राज्य में तीन हजार पर्यटक गाइड
--
इनका कहना है
सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के तरीके खोजने के लिए आतिथ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों को अपने पैनल में शामिल किया है। राज्य के जंगल, पहाड़ और समुद्री क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को और विकसित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।
बाबुल सुप्रियो, पर्यटन मंत्री, बंगाल