scriptदार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत | Tourist dies while taking selfie from toy train in Darjeeling | Patrika News

दार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत

locationकोलकाताPublished: Oct 10, 2019 05:43:19 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

दार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत

दार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत

दार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत


दार्जिलिंग में ट्वाय ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान पर्यटक की मौत
पंचमी को पत्नी व बेटी के साथ गया था दार्जिलिंग
कोलकाता
दार्जिलिंग के जोर खोला में ट्वाय ट्रेन के लुफ्त उठाने के दौरान परिजनों के साथ सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन से गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का नाम प्रदीप सक्सेना(53)बताया है। वह हुगली जिले के रिसड़ा के बांगुर पार्क का रहने वाला था। ट्वाय ट्रेन में उसकी पत्नी नम्रता सक्सेना व बेटी भी मौजूद रही। पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर(पंचमी)के दिन पत्नी व बेटी अनुश्री को लेकर दार्जिलिंग घूमने के लिए आया था। पत्नी व बेटी सन्न रह गई। चंद मिनट पहले जो खुशी का महौल था वह मातम में बदल गया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बुधवार को ट्वाय ट्रेन के गेट पर ट्रेन चलने के दौरान परिवार के साथ सेल्फी लेने के दौरान प्रदीप सक्सेना चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और उसको सर पर गहरी चोट लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और उसके शव को को पोस्टमार्टम के बाद सिलीगुड़ी के मैनाक टुरिस्ट लॉज में लाया गया। इस घटना की खबर रिसड़ा पहुंचते ही। वहां से लोगों ने तुरंत राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से संपर्क किया। उनकी मदद से पोस्टमार्टम के बाद शव एम्बुलेंस से सिलीगुड़ी लाया गया। जहां मंत्री ने प्रदीप को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंत्री की मदद से ही सिलीगुड़ी से शव को परिजनों के साथ में एम्बुलेंस से सडक़ मार्ग से रिसड़ा के लिए रवाना किया गया। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि पर्यटकों को चलती ट्रेन से सेल्फी लेने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। हुगली से विमान से मृतक के बड़े भाई सजीव सक्सेना सिलीगुड़ी पहुंचने पर बताया कि पंचमी के दिन ही उनका छोटा भाई गया था। उन्हें क्या पता था कि इस तरह की घटना हो जाएगी। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रदीप इलाके में केबल के करोबार से जुड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो