ट्वॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू
- मांग पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें

कोलकाता. पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी दार्जिलिंग हिमालयी रेल की ट्वॉय ट्रेन सेवा क्रिसमस के मौके पर दोबारा शुरू हो गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता के मुताबिक शुक्रवार से इस सेवा की शुरुआत हो गई। इसके तहत दार्जिलिंग एवं घुम स्टेशनों के बीच रोज तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिल सके। प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी दार्जिलिंग और घुम के बीच इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि बाद में यात्रियों की मांग के आधार पर सेवाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है ।
पूर्ण सेवा बहाल करने पर विचार
एनएफआर के अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयी रेल की 88 किलोमीटर की पूर्ण सेवा बहाल करने के बारे में राज्य सरकार से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद विचार किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद ट्वॉय ट्रेन सेवा रोक दी गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज