scriptभारतीय विमान प्राधिकरण ने शुरू किया ट्रैकिंग अभियान | tracking expedition was started | Patrika News

भारतीय विमान प्राधिकरण ने शुरू किया ट्रैकिंग अभियान

locationकोलकाताPublished: Oct 26, 2018 11:02:56 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

25 अक्टूबर से 06 नवंबर तक ट्रैकिंग अभियान

kolkata

भारतीय विमान प्राधिकरण ने शुरू किया ट्रैकिंग अभियान

कोलकाता. भारतीय विमान प्राधिकरण एनएससीबीआई हवाई अड्डा कोलकाता की ओर से 25 अक्टूबर से 06 नवंबर तक ट्रैकिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सिक्किम के गोएचला में यह आयोजन होगा। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के 105 कार्मिक 3 समूहों में इस ट्रैकिंग अभियान में भाग लेंगे। युकसोम-साचेन-ताशोक-डोजोंगरी-थानिंग-गोएचल-ताशोक-युकसम होगा ट्रैकिंग मार्ग। क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय की तर्ज पर ट्रैक के दौरान पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। ट्रैकिंग के दौरान ट्रैकिंग मार्ग की सफाई भी की जाएगी। मुख्य अतिथि तेनजिंग लोडेन लेपचा, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिक्किम ने अतुल दीक्षित, विमानपतन निदेशक, कोलकाता और जीएल वर्मा, सचिव, एएआई स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की उपस्थिति में शुक्रवार को ट्रैकिंग अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान का मकसद पाक्योंग हवाई अड्डे के हालिया परिचालन के बाद सिक्किम और भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के संबंधो को और प्रगाढ़ बनाना है। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों और विश्वस्तरीय हवाई अड्डा के बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से भारत के दूरदराज के क्षेत्रों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एक संगठन / प्राधिकरण है, जो कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है। निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।इलाहाबाद, अमृतसर, कालीकट, गुवाहाटी, जयपुर, त्रिवेंद्रम, कोलकाता एवं चेन्नई के विमानपत्तन, जो आज अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन के रूप में स्थापित हैं, विदेशी अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों द्धारा भी प्रचालन के लिए खुले हैं। कोयबंटूर, त्रिचुरापल्ली , वाराणसी एवं गया के हवाई अड्डों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के अलावा राष्ट्रीय ध्‍वज वाहक भी प्रचालन करते हैं। केवल इतना ही नहीं अपितु आज आगरा, कोयबंटूर, जयपुर, लखनऊ, पटना आदि के विमानपत्तनों तक टूरिस्‍ट चार्टर भी जाते हैं।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मुम्ब्ई, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलौर एवं नागपुर के विमानपत्त्नों के उन्नयन के लिए तथा विश्वस्तरीय मानकों से बराबरी करने के लिए पर एक संयुक्त उद्यम भी स्थापित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो