scriptबिना फिटनेस वाली स्कूल बसों पर कार्रवाई करेगा परिवहन विभाग | Transport Department will take action on school buses without fitness | Patrika News

बिना फिटनेस वाली स्कूल बसों पर कार्रवाई करेगा परिवहन विभाग

locationकोलकाताPublished: Jan 20, 2020 02:57:54 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– एेसी बसों की बनाई जा रही है सूची

बिना फिटनेस वाली स्कूल बसों पर कार्रवाई करेगा परिवहन विभाग

बिना फिटनेस वाली स्कूल बसों पर कार्रवाई करेगा परिवहन विभाग

 


कोलकाता. बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के स्कूली बच्चों के परिवहन में लगी बसों पर राज्य परिवहन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। एेसी बसों की सूची तैयार की जा रही है।

जोका के एक स्कूल की १0 बसें गत तीन साल से बिना फिटनेस परीक्षा के ही बच्चों को ढो रही हैं। कोलकाता, हावड़ा, बैरकपुर, सोदपुर, श्रीरामपुर के कई स्कूलों की बसों का भी यही हाल है।
मिल रही है छूट

परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में बगैर फिटनेस सर्टिफिकेट के दौड् रही स्कूली बसों को जल्द से जल्ट सर्टिफिकेट लेने को कहा गया है। उनके कुल जुर्माने में छूट भी दी जा रही है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एेसा करना आवश्यक है। स्कूलों में परिवहन विभाग की ओर से इस आशय के निर्देश भेजे जा रहे हैं।
इनका कहना है….

राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है। सामान्य बस चलाने वाले नियम नहीं मानते है तो उन पर कड़ाई की जाती है पर स्कूल की ओर से जो बसें चलाई जाती है उनको भी नियम मानना चाहिए। ऐसा करने से हमें भी खुशी होगी।
हिमाद्री गांगुली, स्कूल बस एण्ड कैरेज एसोसिएशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो