scriptबागडोगरा से कोलकाता के विमान में सीट से अधिक यात्री | Travelers from Bagdogra to Kolkata airport | Patrika News

बागडोगरा से कोलकाता के विमान में सीट से अधिक यात्री

locationकोलकाताPublished: Nov 01, 2018 09:02:53 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 2 यात्रियों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

kolkata west bengal

बागडोगरा से कोलकाता के विमान में सीट से अधिक यात्री

बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे वकील अभ्रज्योति दास सहित एक और यात्री कोलकाता आने के लिए अपनी टिकट के साथ विमान में चढ़े तो देखा कि विमान की सीट भरी हुई है। ऐसे में अभ्रज्योति दास व एक और यात्री को दूसरी उड़ान से कोलकाता भेजने की बात कही गई।

 

कोलकाता / बागडोगरा

एयरलाइन्स पर सीट से अधिक टिकट बेचने का आरोप लगा है। यात्री जब विमान में चढ़ रहे थे तो देखा गया कि सीट से अधिक यात्री हैं। एयरलाइन्स ने दो यात्रियों को रोक दिया। इसके बाद दोनों यात्रियों ने थाने के साथ ही एयरपोर्ट प्रबन्धन के पास शिकायत की। दूसरी ओर एयरलाइन्स की ओर से यात्रियों को हरजाना देने की कवायद शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में कोलकाता-बागडोगरा के बीच 78 सीटों वाले विमानों की आवाजाही शुरू हुई है। स्पाइसजेट की इस उड़ान की लोगों में काफी मांग है। बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे वकील अभ्रज्योति दास सहित एक और यात्री कोलकाता आने के लिए अपनी टिकट के साथ विमान में चढ़े तो देखा कि विमान की सीट भरी हुई है। ऐसे में अभ्रज्योति दास व एक और यात्री को दूसरी उड़ान से कोलकाता भेजने की बात कही गई। इस पर अभ्रज्योति नाराज हो गए, क्योंकि उन्हें यहां कोर्ट के काम से सुबह पहुंचना था। उनका कहना है कि 11 हजार रुपए खर्च करके टिकट लिया उसके बाद ऐसा कैसे हो सकता है कि टिकट अधिक बेचा जाए और सीट नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह का टिकट होने पर कई यात्री लेट हो जाते हैं और उनको बोर्डिंग पास नहीं दिया जाता है। शायद ऐसा ही कुछ सोच कर सीट से अधिक टिकट बेच दिया गया है। दूसरी ओर एयरलाइन्स की ओर से सौरभ थापा ने बताया कि यात्रियों को हरजाने की राशि सौंपने की व्यवस्था की जा रही है। वकील ने कहा है कि वह मामला करेंगे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो