scriptTrinamool-backed VC others continue to protest in front of Rajbhavan | तृणमूल समर्थित कुलपति और शिक्षाविदों का राजभवन के आगे प्रदर्शन जारी | Patrika News

तृणमूल समर्थित कुलपति और शिक्षाविदों का राजभवन के आगे प्रदर्शन जारी

locationकोलकाताPublished: Sep 08, 2023 02:41:31 pm

Submitted by:

Taufiq Hayat

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और राज्य सरकार के बीच राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब सरकार समर्थित पूर्व कुलपति और शिक्षाविदों ने भी राजभवन के गेट पर धरना डाल दिया है। कुलपतियों और शिक्षाविदों के इस मंच ने जहां सी वी आनंद बोस पर अंतरिम कुलपति की नियुक्ति के मामले में मनमानी करने का आरोप लगाया तो वही बोस ने कुलपतियों पर भ्रष्टाचार और यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए।

तृणमूल समर्थित कुलपति और शिक्षाविदों का राजभवन के आगे प्रदर्शन जारी
तृणमूल समर्थित कुलपति और शिक्षाविदों का राजभवन के आगे प्रदर्शन जारी

राज्यपाल के आरोप तो कुलपति के पलटवार
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और शिक्षाविदों के मंच के प्रवक्ता ओमप्रकश मिश्रा ने कहा कि पहले तो हम शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन करेंगे। उच्च शिक्षा से जुड़े हुए लोग राजभवन के उत्तरी गेट के आगे विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसका नेतृत्व प्रतिष्ठित शिक्षाविद करेंगे ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.