कोलकाता

मयना में तृणमूल-भाजपा में भिड़ण्त, भाजपा के एक समर्थक की मौत

– दोनों पार्टियों के कई जने हुए घायल-की गई गोलीबारी और बमबाजी
– इलाके में तनाव व्याप्त

कोलकाताDec 16, 2018 / 10:04 pm

Ashutosh Kumar Singh

मयना में तृणमूल-भाजपा में भिड़ण्त, भाजपा के एक समर्थक की मौत

कोलकाता
तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच जोरदार भिड़ण्त से पूर्व मिदनापुर जिले के मयना थाना क्षेत्र का बाकचा गांव रविवार सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से की गई फायरिंग और बमबाजी में भाजपा के एक समर्थक की मौत हो गई। पार्टी के और तीन समर्थक गंभीर रूप से घायल हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक का हाथ बम से बुरी तरह से चोटिल हुआ है और कई जने घायल हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले का इस्तामेल करना पड़ा। हलांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। इस दौरान बड़े पैमाने पर आगजनी की भी खबर है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। मयना थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने में रोक रखा था। मामले की जांच जारी है। मृत भाजपा समर्थक की पहचान शंकर मंडल के रूप में हुई है। भिड़ण्त के कुछ देर बाद शंकर का शव गांव के पास स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि शंकर के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि पानी में डूब जाने से उसकी मौत हुई है। भाजपा समर्थकों का दावा है कि शंकर की हत्या तृणमूल समर्थकों ने की है। दोनों पार्टियों के लिए भिड़ण्त के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। भाजपा के जिला महासचिव नीलांजन अधिकारी ने कहा कि इलाके में वर्चस्व को लेकर रविवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के कुछ गुंडे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाकचा ग्राम पहुंचे और भाजपा समर्थकों पर फायरिंग और बमबाजी शुरू कर दी। पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। आत्मरक्षार्थ उनकी पार्टी के समर्थकों को हमलावरों पर हमला करना पड़ा। भाजपा के एक समर्थक की हत्या की गई है। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव मंडल ने आरोप को झूठा बताया है। मंडल का कहना है कि पंचायत बोर्ड गठन होने के बाद से भाजप समर्थक इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए उनकी पार्टी के समर्थकों पर हमला कर रहे हैं। बाकचा ग्राम में भाजपा समर्थकों ने पहले उनकी पार्टी के समर्थकों पर हमला किया था।

Home / Kolkata / मयना में तृणमूल-भाजपा में भिड़ण्त, भाजपा के एक समर्थक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.