तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषदों में भी जलवा
कोलकाताPublished: Jul 13, 2023 12:31:32 am
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। ग्राम पंचायतों के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषदों में भी जलवा रहा। राज्य की 22 जिलों में पार्टी ने विपक्ष को काफी फासले से पछाड़ दिया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, अंतिम समाचार मिलने तक तृणमूल कांग्रेस ने 75 प्रतिशत से अधिक जिला परिषद सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने 928 में से 880 सीटें जीत ली है, जबकि भाजपा सिर्फ 31 जिला परिषद सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर है।


तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषदों में भी जलवा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: विपक्ष को काफी फासले से पछाड़ा
भाजपा 31 जिला परिषद सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। ग्राम पंचायतों के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषदों में भी जलवा रहा। राज्य की 22 जिलों में पार्टी ने विपक्ष को काफी फासले से पछाड़ दिया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, अंतिम समाचार मिलने तक तृणमूल कांग्रेस ने 75 प्रतिशत से अधिक जिला परिषद सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने 928 में से 880 सीटें जीत ली है, जबकि भाजपा सिर्फ 31 जिला परिषद सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर है। माकपा को दो और कांग्रेस को 13 और अन्य को दो जिला परिषद सीटें मिली हैं। राज्य चुनाव आयोग ने देर रात तक बाकी जिला परिषद सीटों की घोषणा नहीं की है।
--
सत्तारूढ़ पार्टी को 51 प्रतिशत वोट
राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी तथ्यों के अनुसार पंचायत चुनाव में 51 प्रतिशत वोट पाकर तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर भाजपा है। लेकिन उसे सिर्फ 23 प्रतिशत वोट मिले हैं और 17 प्रतिशत वोट हासिल कर वाम मोर्चा तीसरे स्थान है। सबसे कम छह प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिले हैं, जो अन्य को मिले वोट प्रतिशत से एक प्रतिशत कम है।
--
पंचायत समिति में भी टीएमसी आगे
पंचायत समिति में भी तृणमूल ने सबसे अधिक सीटें जीती है। इसी तरह तृणमूल ने ग्राम पंचायत की 63219 सीटों में से 34980 सीटें और भाजपा 9735 सीटें जीती है। सभी दल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनाव के जरिए संसदीय चुनाव में जनता के संभावित रुख को जानने का प्रयास कर रहे।
--
तृणमूल ने कहा, लोगों की जीत
तृणमूल ने ट्वीट कर अपनी जीत को लोगों की जीत करार दिया और हिंसा का आरोप विपक्ष पर लगाया। पार्टी ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा भड़काई गई हिंसा की आग पंचायत चुनाव के अंत तक जारी है। पार्टी की भारी जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल तृणमूल ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है। उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं।
--
तमाशा बनकर रह गया चुनाव: अधीर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है। हमारी आशंका के अनुसार सत्तारूढ़ दल, पुलिस और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच सांठगांठ और जबरदस्त हिंसा के कारण 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मतगणना के बाद चुनाव बाद हिंसा फैलाई जाएगी। दूसरी ओर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया कि टीएमसी सरकार के तहत पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या। स्थानीय निकाय चुनावों में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक घायल हुए हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।