script

तृणमूल को पांचला से मिली सर्वाधिक लीड

locationकोलकाताPublished: May 24, 2019 11:15:02 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

तृणमूल को पांचला से मिली सर्वाधिक लीड

kolkata

तृणमूल को पांचला से मिली सर्वाधिक लीड

तृणमूल को पांचला से मिली सर्वाधिक लीड

हावड़ाहावड़ा लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी ने 1,03,695मतों से भाजपा प्रत्याशी को रंतिदेव सेनगुप्ता को हराया है। पांचला में तृणमूल प्रत्याशी को सर्वाधिक 34,235 मतों की लीड मिली। सबसे कम लीड बाली से 305 मत के रूप में मिली है। बाली में तृणमूल प्रत्याशी 51,951 वहीं भाजपा प्रत्याशी को 51,656 हावड़ा उत्तर में तृणमूल को 64056 व भाजपा को 67017 (भाजपा की 2961 मत से लीड), हावड़ा मध्य में तृणमूल को 87,747 व भाजपा को 69673(तृणमूल की लीड 18,074),हावड़ा दक्षिण तृणमूल कांग्रेस को97699 और भाजपा को 73115 (तृणमूल की लीड 24584 ), शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल को 75355 और भाजपा को 66644 सांकराईल विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल को 96124 और भाजपा को 75019(तृणमूल की लीड 21105), पांचला तृणमूल कांग्रेस को 1,03,567और भाजपा को 69332मत(तृणमूल कांग्रेस की लीड 34235 )है। 2014में प्रसून बनर्जी ने माकपा के श्रीदीप भट्टाचार्य को196956 मतों से पराजित किया था। तृणमूल कांग्रेस के जीत का अंतर इस साल कम हो गया है। हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरूप राय ने कहा कि जीत का प्रतिशत कम कैसे हुआ इसकी समीक्षा विधानसभा के आधार पर की जाएगी। पोस्टल बैलट में रंतिदेव सेनगुप्ता को ५६० मत मिले है वहीं तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी को २१२ मत मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो