तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से केन्द्र पर उसके हजारों करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप लगाती रही है। इसके बावजूद पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शहीद दिवस सभा में यह कह ही दिया कि राज्य सरकार केन्द्र के सामने हाथ नहीं फैलाएगी। वह बंगाल की योजनाओं के नाम नहीं बदलेगी।
कोलकाता
Published: July 21, 2022 11:52:00 pm
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शहीद दिवस सभा में कहा कि राज्य में विकास योजनाओं के नाम नहीं बदले जाएंगे। भले ही केन्द्र सरकार इन योजनाओं के लिए राशि नहीं दे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह कहते फिर रहे हैं कि उन्होंने मोदी जी से कह कर केन्द्रीय योजनाओं की राशि बंद करा दी है वे उनसे कहना चाहेंगे कि राज्य की मुख्यमंत्री हाथ नहीं फैलाने वाली हैं। केन्द्र सहायता राशि दे या न दे विकास योजनाओं का नाम नहीं बदला जाएगा। योजनाओं का नाम बांगला आवास योजना, बांगला सडक़ योजना, निर्मल बांगला योजना ही रहेगा।
------
वर्ष २०२४ में आम आदमी की सरकार लाने की सभा- अभिषेक
बनर्जी ने सभा में वर्ष २०२४ के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसभा वर्ष २०२४ मे ंआम आदमी की सरकार लाने के लिए आयोजित की गई है। तृणमूल सांसद ने कहा कि वर्ष २०२१ के विधानसभा चुनाव में तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के अश्वमेध अभियान को रोका था और उस घोड़े को बंगाल में बांध दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मे ंऐसा माहौल बनाया जा रहा था जैसे टीएमसी का खेल खत्म हो गया है। अभिषेक ने कहा कि पार्टी से कुछ नेताओं को ले जाकर भाजपा ने ऐसा माहौल बनाया था जैसे वह राज्य मे ंकब्जा कर लेगी। लेकिन राज्य के लोगों ने ममता बनर्जी के सुशासन पर भरोसा जताया। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।
----------
राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे विकल्प
पार्टी महासचिव ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव तक वे पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में खड़ा कर लेंगे। ऐसा जब तक नहीं होता है वे चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अन्य राज्यों में भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी।
-------
जी हूजूरी से नहीं मिलेगा टिकट
तृणमूल कांगे्रेस नेता अभिषेक ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के लिए दिशानिर्देश तय किए। उन्होंने कहा कि नेता यह ध्यान रखें कि किसी दादा भैया की जी हूजूरी करने से पंचायत की टिकट नहीं मिलने वाली है। आम आदमी का प्रमाणपत्र ही टिकट की व्यवस्था करेगा। उन्होंने दोहराया कि लोग तय कर लें कि उन्हें या तो ठेकेदारी करनी है या तृणमूल कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता बनना है। दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते।
----------
तृणमूल लोहे की बनी है जितना पीटोगे उतनी धार तेज होगी
केन्द्रीय एजेंसियों के राजनीतिक उपयोग का आरोप लगाते हुए पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह के प्रपंचों से डरने वाली नहीं है। पार्टी लोहे से बनी है जितना पीटोगे उतनी ही धार तेज होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं की है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें