scriptTruk Strike: बंगाल में सोमवार से ट्रक हड़ताल | Truck strike in Bengal from today | Patrika News

Truk Strike: बंगाल में सोमवार से ट्रक हड़ताल

locationकोलकाताPublished: Aug 18, 2019 04:48:51 pm

इस दौरान छोटे बड़े लगभग 7 सात लाख ट्रक बंद रहेंगे

kolkata west Bengal

Rice Miller clashed over paddy loading, attacked with kick-bribery

कोलकाता
फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशंस ने सोमवार से राज्य में ट्रक हड़ताल करने का ऐलान किया है। इस दौरान छोटे बड़े लगभग 7 सात लाख ट्रक बंद रहेंगे। फेडरेशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि बार-बार राज्य की मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, परिवहन विभाग के सचिव और पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद सरकार ने उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए किसी तरह का सकारात्मक कदम नहीं उठाया। पुलिस की मनमानी बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार के मोटर ह्वीकल्स के नए नियम के अनुसार अन्य राज्यों में एक्सेल लोड चालू होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिसिया अत्याचार खासकर ग्रीन पुलिस, डाक बाबू, सिविक पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस के जुल्म से ट्रक ऑपरेटर परेशान हैं। पुलिस विभिन्न बहाने बनाकर ट्रक ऑपरेटरों से अवैध वसूली कर रही है। इस तरह से विभिन्न समस्याओं के कारण राज्य का परिवहन उद्योग गंभीर संकट से गुजर रहा है। फेडरेशन ने पेट्रोल व डीजल पर भी अविलंब जीएसटी लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही प्रत्येक प्वाइंट पर ओवरलोड बंद करने की मांग की गई है। पांच सूत्री मांगों को लेकर फेडरेशन की तरफ से बेमियादी हड़ताल बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार की उदासीनता के करण बाध्य होकर फेडरेशन ने हड़ताल का रास्ता अख्तियार किया है।
इस उद्योग से करीब 90 लाख लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है। मौके पर ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के अध्यक्ष एसके मित्तल ने ट्रक मालिकों एवं परिवहन उद्योग की समस्याएं गिनाई। फेडरेशन के संयु्क्त सचिव सजल घोष ने बताया कि सरकार के हस्तक्षेप किए जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल को परिवहन से जुड़े सभी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। मौके पर पोस्ता गुड्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि उनका संगठन हड़ताल का समर्थन कर रहा है। इसके तहत पोस्ता में उनके संगठन के सदस्य 19 एवं 20 अगस्त को लोडिंग एवं अनलोडिंग बंद रखेंगे। कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल, फेडरेशन के संयुक्त सचिव प्रवीर चटर्जी सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। उक्त हड़ताल के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की बाजारों में आवक ठप हो सकती है। इससे वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होने की आशंका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो