दवा व्यवसायी की हत्या का कोशिश
मंगलवार की रात को दुकान बन्द कर अपने घर जा रहे थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया।

बारासात . उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के वनमालीपुर में रहने वाले दवा व्यवसायी की हत्या करने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। व्यवसायी का इलाज चल रहा है। व्यवसायी का नाम आशीष शाह है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशीष शाह की पंचानन्द मार्केट में दवा की दुकान है। इसके अतिरिक्त प्रमोटिंग के काम से भी जुड़े है। मंगलवार की रात को दुकान बन्द कर अपने घर जा रहे थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। पहले तो गालियां बकनी शुरू की। उसका विरोध करने पर व्यवसायी को मारना शुरू किया। इसके बाद लोहे के छड़ से वार करने लगे। व्यवसायी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास से लोग दौड़कर आए। लोगों को आते देख वे सभी भाग गए। इसके बाद व्यवासायी को अस्पताल में ले जाया गया। बुधवार को थाने में हत्या की कोशिश करने की शिकायत दर्ज करवाई है। व्यवसायी ने बताया कि हाल ही में एक जमीन खरीदकर आवासन तैयार कर रहे है। इसी जमीन को हड़पने की कोशिश में ही उन्हें डराया -धमकाया जा रहा है। बारासात की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज