scriptहावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार | Two accused of mob lynching in Howrah arrested from Bihar | Patrika News

हावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Oct 15, 2019 10:55:11 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

हावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

हावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

हावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

हावड़ा में मॉब लिंचिंग के दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

– ट्रांजिट रिमांड में लेकर पुलिस रवाना
हावड़ा

मालीपांचघड़ा थाना इलाके के सलकिया चौरास्ता के समीप चोर के संदेह में शेख अरशद(२६)की पीट पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ट्रांजिट रिमांड में लेकर पुलिस हावड़ा के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मो. चांद (२५)और मो. सैनूल उर्फ जंगला(२८) हैं। चांद बिहार के बेगुसराय के मफशल थाना और सैनूल को बेगूसराया केमेथियानी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
क्या थी घटना
जी टी रोड के क्लब के मैदान में रविवार की तडक़े चोर के संदेह में अरशद की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई थी। उसे पुलिस के टी एल जायसवाल अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। जांच करते हुए पुलिस ने मजदूर नूर आलम को गिरफ्तार किया था। उसकी निशादेही पर दोनों की गिरफ्तारी बिहार से हुई है।
जांच में सामने आया कि रविवार की सुबह अरशद को संदिग्ध हालत में घूमते देख आरोपियों ने चोर के संदेह में पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर पीट पीट कर अधमरा कर दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित हुए

पुलिस ने वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपी चिन्हित किए गए। नूर आलम को गिरफ्तार किया फिर अन्य आरोपी गिरफ्त में लिए गए।

इनका कहना है
पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वाई रघुवंशी, डी सी (नार्थ), हावड़ा सिटी पुलिस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो