scriptकालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित | Two coaches of Kalka Mail derailed, train service affected | Patrika News

कालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित

locationकोलकाताPublished: Oct 20, 2019 08:18:41 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

कालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित

कालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित

कालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित

कालका मेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन सेवा प्रभावित

– दोपहर बाद सामान्य हुई ट्रेन सेवा
हावड़ा

हावड़ा यार्ड में कालका मेल के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजहर से पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेन देरी से रवाना हुईं। दक्षिण पूर्व रेलवे की 31 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात 1: 47 मिनट बजे यह दुर्घटना घटी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व इंजीनियरों की टीम ने पहुंच कर डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। रविवार की सुबह ६.२५ बजे उन्हें सफलता मिली। लाइन पर ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी परीक्षण के बाद रविवार दोपहर बारह बजे के बाद रेल सेवा शुरू हुई। दुर्घटना के कारण हावड़ा स्टेशन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी 13 व पूर्व रेलवे के एक प्लेटफार्म पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। दक्षिण पूर्व रेलवे को 31 ईएमयू लोकल ट्रेन को रद्द करना पड़ा जबकि कुछ को सांतरागाछी स्टेशन तक ही चलाया गया। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी सांतरागाछी में रोक दी गई, वहीं से चलाई गईं।
इनका कहना है
दुर्घटना के बाद रेलवे की टीम ने युद्धस्तर पर काम शुरू किया। सबह बेपटरी दो डिब्बे को पुन: पटरी पर ला दिया गया। इससे पूर्व रेलवे की सेवा उतनी प्रभावित नहीं हुई जितनी दक्षिण पूर्व रेलवे की हुई। दोपहर बाद ट्रेन सेवा समान्य हो गई।
निखिल चक्रवर्ती, पूर्व रेलवे जन संपर्क अधिकारी।

ट्रेंडिंग वीडियो