scriptदो-चार नेताओं के पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा – फिरहाद | Two-four leaders leaving the party will not matter - Firhad | Patrika News

दो-चार नेताओं के पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा – फिरहाद

locationकोलकाताPublished: Jan 19, 2021 08:30:35 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

– राज्य के शहरी विकास मंत्री ने किया हावड़ा में तृणमूल कर्मी सम्मेलन को संबोधित

दो-चार नेताओं के पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा - फिरहाद

दो-चार नेताओं के पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा – फिरहाद

हावड़ा. दो-चार नेताओं के पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच से एक नया नेता सामने आ जाएगा। यह याद रखना चाहिए कि कोई भी नेता लिफ्ट में नहीं आया या हेलीकॉप्टर से नहीं उतरा है। यह बात राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बागान केंद्र में बागनान नाबासन फुटबॉल मैदान में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश को बेचने की साजिश हो रही है जिसका विरोध ममता बनर्जी कर रही हैं। राम का स्थान मंदिर में है, राजनीतिक क्षेत्र में नहीं। जो लोग श्रीराम को लेकर राजनीति कर रहे हैं, वे अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर बन जाता है तो क्या देश की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। मोदी सरकार देश को पूंजीपतियों को सौंपने की साजिश कर रही है। नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी की इच्छा से प्रधानमंत्री बने हैं। अब वे उन्हें देश सौंपने की साजिश कर रहे हैं। किसान के हाथ से जमीन व उसके अधिकार छीन लिया है। अमीर फसल की कीमत निर्धारित कर रहे हैं। मोदी जानते हैं कि भारत पर कब्जा तभी किया जा सकता है जब बंगाल पर कब्जा हो। इसलिए बंगाल पर कब्जे की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के साथ राजनीति भी चल रही है। राज्य को उतने टीके उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं जितने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के वोट काटने के लिए भाजपा हैदराबाद के नेता को बंगाल लाया जा रहा है। यह सब करने से कुछ नहीं होगा। तृणमूल कांग्रेस पहले की तुलना में अधिक सीटें जीतेंगी और तीसरी बार सत्ता में आएगी। विधायक अरुनाव सेन ने कहा कि वे मरते दम तक तृणमूल के साथ हैं। इसमें हावड़ा ग्रामीण के तृणमूल अध्यक्ष विधायक पुलक राय, उदयनारायणपुर के विधायक समीर कुमार पांजा, हावड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजय भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के बागनान के केंद्रीय अध्यक्ष मानस बसु और मौसमी सेन और पंचानन दास उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो