सियालदह से फूलबगान तक मेट्रो की सवारी प्रधान ने सियालदह से फूलबगान तक मेट्रो की सवारी भी की। प्रधान ने सियालदह मेट्रो स्टेशन पर कहा कि 1972 से 2014 तक मेट्रो के काम शुरू होने के बाद से कोलकाता मेट्रो रेलवे की सभी मेट्रो परियोजनाओं पर पिछले 8 वर्षों के दौरान कोलकाता मेट्रो परियोजनाओं के लिए 12776 करोड़ खर्च किए गए जिससे कुल परिव्यय में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
इस साल के अंत तक 54 किलोमीटर का नेटवर्क होगा पूरा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोलकाता मेट्रो (1972-2014) के इतिहास के पहले 42 वर्षों के दौरान 27 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क चालू किया जा सका। पिछले 8 वर्षों के दौरान मेट्रो ने अपने नेटवर्क को लगभग दोगुना कर दिया। 2022 के अंत तक कुल 54 किलोमीटर का नेटवर्क पूरा कर लेगा। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। कोलकाता में अधिकांश लोग मेट्रो में सफर करते हैं। जबकि त्योहारों में मेट्रो में फेर बढ़ा दिए जाते हैं जिससे उन्हें सुविधा होती हैं।
8575 करोड़ रुपए हुए खर्च केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना है जिस पर 8575 करोड़ रुपए खर्च हुए। उधर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दक्षिणेश्वर मेट्रो का जायजा लिया।
दलित नेता के घर किया दोपहर का भोजन उधर, धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को उत्तर कोलकाता निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के एससी मोर्चा के एक नेता के आवास पर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की और इलाके में संगठन मजबूत करने के गुर सीखाए।