scriptउर्दू नाटकों पर अखिल भारतीय उर्दू थिएटर सम्मेलन | urdu theatre sammelan at kolkata | Patrika News

उर्दू नाटकों पर अखिल भारतीय उर्दू थिएटर सम्मेलन

locationकोलकाताPublished: Apr 11, 2019 04:03:29 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नाट्य संस्था लिटिल थेस्पियन का आयोजन

kolkata

उर्दू नाटकों पर अखिल भारतीय उर्दू थिएटर सम्मेलन

कोलकाता. नाट्य संस्था लिटिल थेस्पियन ने उर्दू नाटकों पर केंद्रित अखिल भारतीय उर्दू थिएटर सम्मेलन का दूसरा आयोजन तृप्ति मित्रा सभागार में किया। उद्घाटन सत्र में बतौर मेहमान साहित्य अकादमी के पूर्वी भारत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिहिर कुमार साहू, निगार सिद्धीक आलम, नाट्य समीक्षक प्रेम कपूर तथा रावेल पुष्प मौजूद थे। उद्घाटन सत्र का संचालन संस्था अध्यक्ष, नाट्य निर्देशक अजहर आलम ने किया। दूसरे सत्र का विषय समकालीन उर्दू थिएटर और दर्शक था। रंगकर्मी रफीक अंजुम, उमा झुनझुनवाला, डॉ. मोहम्मद काजमी इसमें मौजूद थे और संचालन नाट्य समीक्षक नईम अनीस ने किया। तीसरे और अंतिम सत्र का विषय आंचलिक उर्दू थिएटर था, जिसमें भोपाल के रंगकर्मी निजाम पटेल, आसनसोल के कमर जावेद, शेख अलमास ने भाग लिया। संचालन मुंबई के नाट्य समीक्षक अनीस जावेद ने किया। इसमें उर्दू नाटकों की शुरुआत, समकालीन नाटकों पर चर्चा, शिक्षा में नाटकों का प्रयोग, नाट्य निर्देशन तथा दर्शकों की भागीदारी पर चर्चा हुई। सम्मेलन में एसएम राशिद, असगर अनीस, ज़हीर अनवर, कमाल अहमद, अजीज कुरैशी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो