रिश्वत के पैसे देने के लिए खून बेचने अस्पताल पहुंची पीडि़ता
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वालीघटना सामने आई है। आरोप है कि दहेज के लिए प्रताडि़त एक महिला रिश्वत के पैसे जुगाड़ करने के लिए तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल अपना खून बेचने पहुंची। हालांकि मधुमिता पाल नामक महिला को अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
कोलकाता
Published: January 18, 2022 12:30:06 am
बंगाल के हुगली में मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वालीघटना
अस्पताल प्रबंधन ने समझा-बुझाकर वापस भेजा
हुगली. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वालीघटना सामने आई है। आरोप है कि दहेज के लिए प्रताडि़त एक महिला रिश्वत के पैसे जुगाड़ करने के लिए तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल अपना खून बेचने पहुंची। हालांकि मधुमिता पाल नामक महिला को अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
--
विवाह के बाद से अत्याचार
दरअसल पांडुआ निवासी मधुमिता का विवाह करीब 10 वर्ष पहले पुरसुड़ा के भंगामोड़ा ग्राम के निवासी दिलीप पाल के साथ हुआ। महिला ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए उसे तरह तरह की शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी जाने लगी।
--
शिकायत तक दर्ज नहीं
मधुमिता की दो संतानें हैं। अत्याचारों से तंग आकर मधुमिता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवानी चाही। गत वर्ष नवंबर के महीने में वह अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पांडुआ शिकायत दर्ज थाने पहुंची लेकिन उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई ।
--
न्याय मांगा तो पैसे मांगे
मधुमिता ने बताया कि उससे बारी बारी से पांडुआ और पुरसुड़ा थाने में न्याय की गुहार लगाई। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ने पैसे मांगे। थक हार कर जब वह न्यायालय पहुंची तो वहां भी वकीलों ने पैसे मांगे। आखिरकार पैसों का जुगाड़ करने के लिए सोमवार सुबह वह तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में अपना खून बेचने पहुंच गई। मधुमिता के दिमाग में यह बात घर कर गई कि पुलिस को पैसे दिए वगैर उसे न्याय नहीं मिलेगा।
--
राज्य में लोकतंत्र खत्म: भाजपा विधायक
पुरसुड़ा से भाजपा विधायक विमान घोष ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। पुलिस सिर्फ सत्ताधारी की कठपुतली बनकर रह गई है। जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला है उस राज्य में एक महिला को न्याय पाने के लिए अपना खून बेचने की नौबत आ पड़ी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कटमनी की सरकार में पुलिस को भी कटमनी की लत लग गई। जहां एक महिला को शिकायत दर्ज करवाने के लिए भी रिश्वत मांगी जाती है।

रिश्वत के पैसे देने के लिए खून बेचने अस्पताल पहुंची पीडि़ता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
