scriptराष्ट्रीय सम्मान गन सेल्यूट के बीच विनय प्रसाद को अंतिम विदाई | Vinay Prasad's last farewell among national honor Gun Salute | Patrika News
कोलकाता

राष्ट्रीय सम्मान गन सेल्यूट के बीच विनय प्रसाद को अंतिम विदाई

राष्ट्रीय सम्मान गन सेल्यूट के बीच विनय प्रसाद को अंतिम विदाई
– अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों की संख्या में देश भक्त
-‘‘भारत माता की जय’’ एवं ‘‘विनय प्रसाद अमर रहे’’ के नारों गूंजा हावडा़
– पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए

कोलकाताJan 18, 2019 / 11:23 pm

Nirmal Mishra

kolkata

राष्ट्रीय सम्मान गन सेल्यूट के बीच विनय प्रसाद को अंतिम विदाई

हावड़ा
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी स्नाइपर के हमले में शहीद सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह ११ बजे के बाद हावड़ा डबसन रोड श्यामा सदन स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शव के पहुंचने के साथ ही ‘‘भारत माता की जय’’ व ‘‘विनय प्रसाद अमर रहे’’ के नारे गूंज उठे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बीएसएफ के वाहन से तिरंगे में लिपटे ताबूत में प्रसाद का शव उनके निवास स्थान पर लाया गया। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबूत पर पुष्पचक्र व माला अर्पित कर शहीद जवान को अपनी भाव भीनी श्रद्धाजंली दी।
शहीद जवान का शव लेने स्थानीय विधायक व खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला आलमबाजार बीएसएफ हेडक्वाटर्स गए थे।
बांधाघाट में हुआ अंतिम संस्कार

बांधाघाट श्मशान घाट पर राष्ट्रीय सम्मान व गन सेल्यूट के बीच राष्ट्रीय ध्वज लिपटे हुए अवस्था में शव लाया गया। जहां शहीद को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बीएसएफ के पूर्वी कमान के एडीजी संजीव कुमार सिंह, आईजी एसके बरूआ, डीआईजी आर आर शर्मा, डीआईजी के राघवा मौजूद थे।
डबसन रोड में लहराता रहा तिरंगा
पूरी डबसन रोड विनय प्रसाद के पोस्टर व राष्ट्रीय ध्वज से भरा पड़ा था। भीड़ को देखते हुए सुबह नौ बजे से ही डबसन रोड बंद कर दी गई। सडक़ के किनारे खड़े लोग हाथ जोडक़र, सेल्यूट देकर अंतिम विदाई देते रहे। गुरुवार को डबसन रोड में दुकानदारों ने शहीद की याद में अपनी अपनी दुकाने बंद रखी और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इसमें स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल रहे।
शहीद विनय को पुष्पचक्र अर्पित करने वालों में राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप राय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक तिवारी, एसीपी अशोक चट्टोपाध्याय, स्थानीय पार्षद गीता राय, कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक, भाजपा नेता उमेश राय, अनिल गोयल, मनोज पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, योगेश सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस की रजनी सिंह, लगन देव सिंह, मीना सिंह, गौतम चौधरी, दुर्गावती सिंह, इन्दु सिंह, लक्ष्मी राव, क्षत्रिय समाज के अखिलेश सिंह, दीपक सिंह, श्रीराम सेवा समिति, सहित कई समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल रहे। विनय प्रसाद के पिता पुनीत प्रसाद, भाई राकेश प्रसाद सहित पूरे परिवार के लोग अंतिम यात्रा में बिलख पड़े।
मंगलवार को हुए थे शहीद

मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के स्नाइपर ने सैनिकों पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हमला कर दिया जिसमें प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सैन्य अस्पताल में ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Home / Kolkata / राष्ट्रीय सम्मान गन सेल्यूट के बीच विनय प्रसाद को अंतिम विदाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो