scriptनेत्रहीनों ने माध्यमिक में किया शानदार प्रदर्शन | Visually impaired performances in the middle | Patrika News

नेत्रहीनों ने माध्यमिक में किया शानदार प्रदर्शन

locationकोलकाताPublished: May 22, 2019 04:11:12 pm

Submitted by:

Renu Singh

-नेत्रहीन की सफलता दर 94.59 प्रतिशत

kolkata west bengal

नेत्रहीनों ने माध्यमिक में किया शानदार प्रदर्शन

कोलकाता

शिक्षा का अधिकार सबका है। यह बात माध्यमिक परीक्षा के परिणामों में उभरकर सामने आई है। माध्यमिक में नेत्रहीन शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि नेत्रहीनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.59 रहा। कुल 189 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 175 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 152 बधिर छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 132 पास हुए हैं। बधिर छात्रों का उत्तीर्ण दर 86.48 फीसदी रहा। शारीरिक रूप से विकलांग परीक्षार्थियों की संख्या 401 है, जिनका उत्तीर्ण दर 87.78 प्रतिशत है। उनकी सफलता ने साबित कर दिया है कि शिक्षा की इच्छा केवल सामान्य विद्यालयों के छात्रों तक ही सीमित नहीं है। उनकी सफलता पर गर्व है।
मुख्यमंत्री ने दी उत्तीर्ण छात्रों को बधाइयां

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मंगलवार सुबह माध्यमिक के परीक्षर्थियों को ट्वीटर व फेसबुक पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां। इसके साथ ही उनके शिक्षक ,माता पिता को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो