scriptवीओआइपी कॉल के साथ धोखाधड़ी, केंद्र सरकार को राजस्व नुकसान में लाखों का नुकासन, 2 गिरफ्तार | VOIP call fraud, loss of millions in revenue loss to central governmen | Patrika News

वीओआइपी कॉल के साथ धोखाधड़ी, केंद्र सरकार को राजस्व नुकसान में लाखों का नुकासन, 2 गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Sep 29, 2020 09:19:47 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– संदिग्ध लोग साल्ट लेक के सेक्टर फाइव में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय से कारोबार चला रहे थे

वीओआइपी कॉल के साथ धोखाधड़ी, केंद्र सरकार को राजस्व नुकसान में लाखों का नुकासन, 2 गिरफ्तार

वीओआइपी कॉल के साथ धोखाधड़ी, केंद्र सरकार को राजस्व नुकसान में लाखों का नुकासन, 2 गिरफ्तार



साल्टलेक
विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने इंटरनेट तकनीक पर वॉइस ओवर का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल पर घरेलू फोन कॉल करके सरकार को धोखा देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेहाला से मोहित सिंह और करैया के मोहम्मद सादाब नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय दूरसंचार कार्यालय के अधिकारियों ने विधाननगर आयुक्तालय के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार कई लोगों ने उन्हें बताया कि जब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल मिला, तो सीएलआई या कॉलर पहचान वाले गैजेट ने देश का नंबर बताया। दूरसंचार अधिकारी घटना की जांच करते हुए संदेह हुआ। अवैध रूप से कोई व्यक्ति या कोई संगठन वॉइस ओवर इंटरनेट तकनीक के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉल को घरेलू कॉल में परिवर्तित कर रहा है। नतीजतन, केंद्र सरकार को राजस्व में लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। विधाननगर पुलिस के साइबर अपराध विभाग ने बेहाला से मोहित सिंह और कोरया के मोहम्मद सादाब नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्धों के पास से लैपटॉप, अंतरराष्ट्रीय कॉल को घरेलू कॉल, मोबाइल फोन, कई डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेजों को जब्त किया। जांच से पता चला कि संदिग्ध लोग सेक्टर पाइव, साल्टलेक में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय स्थापित करके व्यवसाय चला रहे थे। जांच अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो