scriptवाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बढ़ाई जाएगी क्षमता | water capacity will be increased | Patrika News

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बढ़ाई जाएगी क्षमता

locationकोलकाताPublished: Feb 15, 2019 01:45:58 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

कोलकाता नगर निगम अंतर्गत ईएम बाइपास व दक्षिण कोलकाता के अधिकांश हिस्सों में पेयजलापूॢत की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से जल्द ही जय हिंद जल प्रकल्प वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसकी जानकारी बुधवार को मेयर फिरहाद हकीम ने दी।

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बढ़ाई जाएगी क्षमता

– 30 मिलियन गैलन की जगह रोजाना 50 मिलियन गैलन की योजना

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम अंतर्गत ईएम बाइपास व दक्षिण कोलकाता के अधिकांश हिस्सों में पेयजलापूॢत की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से जल्द ही जय हिंद जल प्रकल्प वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसकी जानकारी बुधवार को मेयर फिरहाद हकीम ने दी। उन्होंने बताया कि ईएम बाइपास, जादवपुर, टॉलीगंज, पाटुली, मुकुंदपुर समेत दक्षिण कोलकाता के अधिकांश हिस्सों में जय हिंद जल प्रकल्प के तहत पेयजल मुहैया कराने के बावजूद जलापूर्ति की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए उक्त प्लांट की क्षमता 30 मिलियन गैलन प्रतिदिन से बढाकर 50 मिलियन प्रति गैलन प्रतिदिन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही काम भी शुरू किए जाने का निर्देश दे दिया गया है। गौरतलब है कि दक्षिण कोलकाता के जादवपुर, टॉलीगंज सह संलग्न इलाकों में पेयजलापूर्ति की समस्या सरकार के लिए चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी इसे लेकर कई बार चिंतित दिखी हैं। ऐसे में मंत्री फिरहाद हकीम ने कोलकाता नगर निगम के मेयर का पद संभालते ही टॉलीगंज की समस्या को दूर करने का वादा किया था। देखने वाली बात होगी कि जय हिंद जल प्रकल्प वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने से उनके वादे पूरे हो पाएंगे या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो