scriptबंगाल में खूनी हिंसा रोकने के लिए मैदान में उतरे राज्यपाल, उठाए ये कदम… | WB governor came to the ground to prevent violence in state | Patrika News

बंगाल में खूनी हिंसा रोकने के लिए मैदान में उतरे राज्यपाल, उठाए ये कदम…

locationकोलकाताPublished: Jun 12, 2019 08:56:44 pm

सर्वदलीय बैठक बुलाई

Kolkata West Bengal

बंगाल में खूनी हिंसा रोकने के लिए मैदान में उतरे राज्यपाल, उठाए ये कदम…

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने गुरुवार शाम चार बजे राजभवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक के लिए बंगाल की सभी पार्टियों तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, माकपा और कांग्रेस को न्योता भेजा गया है। प्रदेश भाजपा ने राज्यपाल के इस कदम का स्वागत किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम बैठक में जरूर भाग लेंगे तथा जरूरी सुझाव देंगे। दूसरी तरफ तृणमूल ने कहा कि उसे अभी न्योता नहीं मिला है। न्योता मिलते ही विचार किया जाएगा। इससे पहले राज्यपाल ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने दोनों को पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा से अवगत कराया था। सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार के निर्देश पर राज्यपाल ने राज्य में शांति बहाली के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य में राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है। राज्य में रोज कहीं न कहीं से हिंसा की खबर आ रही है। तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने गत मंगलवार को दावा किया था कि राज्य में चुनाव नतीजे के बाद 10 लोगों की मौत हुई है इनमें 5 तृणमूल समर्थक हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो