scriptआयोग के निर्देश पुलिस के लिए बने सिरदर्द, रोजाना 610 वांछितों को पकडऩे का जिम्मा | West Bengal: 18399 wanted criminals out of the police custody | Patrika News

आयोग के निर्देश पुलिस के लिए बने सिरदर्द, रोजाना 610 वांछितों को पकडऩे का जिम्मा

locationकोलकाताPublished: Mar 24, 2019 09:42:10 pm

– 18 हजार 399 वांछित अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर- कोलकाता के 752 वांछित अपराधी भी गिरफ्त से दूर

kolkata west bengal

आयोग के निर्देश पुलिस के लिए बने सिरदर्द, रोजाना 610 वांछितों को पकडऩे का जिम्मा

कोलकाता

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के चुनाव आयोग के निर्देश पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। फिलहाल 18 हजार 399 वांछित अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चुनाव के समय इनकी ओर से गड़बड़ी फैलाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 11 अप्रेल को पहले चरण के मतदान से पहले इन सभी को गिरफ्तार किया जाना है। अर्थात प्रत्येक दिन 610 अपराधियों को गिरफ्तार करना होगा, जो पुलिस के लिए संभव नहीं है।
वांछित अपराधियों के मामले में दक्षिण 24 परगना जिला सबसे आगे है। यहां के 2213 अपराधी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दूसरे पायदान पर पूर्व और पश्चिम बर्दवान है। इसके बार बीरभूम, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिले का स्थान है। कोलकाता के भी 752 वांछित अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
—-
इन जिलों में अधिक वांछित अपराधी फरार

.दक्षिण २४ परगना- 2213

.पूर्व और पश्चिम बर्दवान-2009
.बीरभूम और मुर्शिदाबाद – 3400

.उत्तर 24 परगना – 1200
———–

आयोग नाराज, कहा गिरफ्तार करो
इतनी बड़ी तादाद में वांछित अपराधियों के पुलिस पकड़ से बाहर रहने को लेकर आयोग राज्य एवं कोलकाता पुलिस से नाराज है। आयोग ने पुलिस को सख्त लहजे में अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा है।
—-
18 हजार 461 मतदान केंद्र संवेदनशील

राज्य के 78 हजार 788 मतदान केंद्रों में से 18 हजार 461 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। आयोग का कहना है कि संवेदनशील इलाके के अपराधियों का चुनाव के समय पुलिस की पकड़ से बाहर रहना कानून-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा बन सकता है।
तब 16,428 थे पुलिस गिरफ्त से बाहर
वर्ष २०१६ में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के समय 16,428 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। लेकिन इस बार 2000 अपराधी बढ़े हैं।


”हम अपराधियों की धर-पकड़ के मामले में पुलिस की भूमिका से खुश नहीं है। राज्य प्रशासन को हर हाल में इसका उपाय करने का निर्देश दिया गया है।ÓÓ
डॉ. आरिज आफताब, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प.बंगाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो