scriptजहरीली गैस के बीच 5 दिन तक चला बचाव अभियान, बंगाल की अवैध खदान से निकाले गए तीन शव | West Bengal: 3 bodies recovered from illegal mine by NDRF | Patrika News

जहरीली गैस के बीच 5 दिन तक चला बचाव अभियान, बंगाल की अवैध खदान से निकाले गए तीन शव

locationकोलकाताPublished: Oct 18, 2019 12:16:29 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) को आसनसोल के कुल्टी की अवैध खदान में फंसे तीन शव बाहर निकालने में सफलता मिल गई है। हाईड्रोजन सल्फाइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों वाली सुरंग में मौजूद तीनों शव गुरुवार की देर रात बाहर निकाले गए हैं।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुल्टी की अवैध कोयला खदान में 13 अक्टूबर रविवार की रात से फंसे तीन जनों के शव एनडीआरएफ ने घटना के पांच दिनों के बाद 12 घंटे चले अभियान के सहारे गुरुवार की देर रात बाहर निकाल लिए। शवों की पहचान विनय मुर्मु, संतोष मराण्डी, कालीचरण किस्कु के रूप में हुई है। कोयला खदान में गत रविवार को चार मजदूर गए थे। जिसमें से तीन जने फंसे हुए थे। अवैध सुरंग में जहरीली गैस होने की बात कही जा रही थी।

गुरुवार को राहत व बचाव कार्य का जिम्मा संभालने वाले एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि खदान में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया। जांच में सामने आया कि सुरंग के मुहाने पर हाईड्रोजन सल्फाइड व सुरंग के भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस मौजूद है। शव सुरंग के ४० फीट अंदर दिखे थे। पहले सुरंग से जहरीली गैस बाहर निकाली गई। फिर सुरंग के आसपास मिट्टी खोद कर उसमे ंप्रवेश करने का रास्ता बनाया गया। उपकरणों से सुसज्जित टीम ने देर रात शव बाहर निकाले।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विशेष टीम गठित की गई थी

गुरुवार को राहत व बचाव कार्य का जिम्मा संभालने वाले एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि खदान में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया। जांच में सामने आया कि सुरंग के मुहाने पर हाईड्रोजन सल्फाइड व सुरंग के भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस मौजूद है। शव सुरंग के ४० फीट अंदर दिखे थे। पहले सुरंग से जहरीली गैस बाहर निकाली गई। फिर सुरंग के आसपास मिट्टी खोद कर उसमे ंप्रवेश करने का रास्ता बनाया गया। उपकरणों से सुसज्जित टीम ने देर रात शव बाहर निकाले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो