पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में बहुप्रत्याशित लोकसभा चुनाव इस दफे सात चरणों में होंगे। वर्ष 2014 में राज्य में 5 चरणों में चुनाव हुए थे। 11 अप्रेल से शुरु होने वाले पहले चरण के चुनाव में राज्य की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

- कुल 42 सीटों में होने हैं चुनाव
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बहुप्रत्याशित लोकसभा चुनाव इस दफे सात चरणों में होंगे। वर्ष 2014 में राज्य में 5 चरणों में चुनाव हुए थे। 11 अप्रेल से शुरु होने वाले पहले चरण के चुनाव में राज्य की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं सातवें और अंतिम चरण के मतदान 19 मई को लोकसभा की नौ सीटों पर होंगे।
दूसरे चरण का मत दान 18 अप्रेल के होगा, जिसमें ३ लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। वहीं तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रेल को होगा, इस चरण में कुल 5 सीटों पर मतदान होगा।
चौथे चरण में कुल 8 सीटों पर 29 अप्रेल को वहीं 6 मई को होने वाले पांचवे चरण में कुल 7 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठे चरण के चुनाव 12 मई को होंगे जिनमें 8 सीटों पर मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें 9 सीटों पर प्रतयाशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज