scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में सातवें चरण में 76 फीसदी मतदान | West Bengal: 76 percent Plling in seventh phase in Bengal | Patrika News

West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में सातवें चरण में 76 फीसदी मतदान

locationकोलकाताPublished: Apr 26, 2021 11:58:15 pm

– विधानसभा चुनाव: मामूली झड़प को छोड़ कोई अप्रिय घटना नहीं- 268 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद

West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में सातवें चरण में 76 फीसदी मतदान

West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में सातवें चरण में 76 फीसदी मतदान

कोलकाता

West Bengal Assembly Elections 2021: कोरोना की तेज होती दूसरी लहर तथा मामूली झड़पों के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सोमवार शाम 5 बजे तक करीब 76 फीसदी मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुर्शिदाबाद और पश्चिम बर्दवान जिलों की 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदह जिलों की 6-6 और कोलकाता दक्षिण की 4 समेत 34 सीटों पर वोट डाले गए। मतदाताओं ने 268 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद कर दी।
कोलकाता दक्षिण को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पहले चरणों की तरह बम्पर वोटिंग हुई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने बताया कि शाम 5 बजे तक करीब 75.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक वोटिंग दक्षिण दिनाजपुर जिले में रिकार्ड की गई है। यहां 80.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में 80.03 फीसदी वोटिंग हुई। मालदह जिले में 78.76, पश्चिम बर्दवान में 70.34 एवं दक्षिण कोलकाता में 59.91 प्रतिशत पोलिंग रिकार्ड की गई। उन्होंने कहा कि शाम 6.30 तक मतदान का समय था लिहाजा मतदान फीसदी और बढऩे का अनुमान है।

1146 शिकायतें मिलीं, 57 बम बरामद
आफताब ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 1146 शिकायतें मिलीं। कोलकाता से 35 एवं मालदह जिले से 22 कुल 57 बम बरामद किए गए हैं। कुल 775 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 12 को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। 742 प्रिवेंटिव अरेस्ट है। शेष 11 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीएम समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
इस चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया। ममता ने कोलकाता के भवानीपुर में मतदान किया। दीदी-दीदी चिल्लाने पर वह कुछ समय के लिए छाया पत्रकारों के सामने रुकीं। उन्होंने कैमरे के सामने जीत का निशान दिखाया। वह भवानीपुर विधानसभा सीट से दो बार की विधायक रहीं है लेकिन इस चुनाव में उन्होंने पूर्व मिदिनापुर जिले की नंदीग्राम सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो