scriptपश्चिम बंगाल : बोलपुर में मोदी की सभा में उमड़ी भीड़, तो बिगड़ा तृणमूलवालों का मिजाज, फूंक दिया पोल्ट्री फॉर्म, 2500 मुर्गियां मरी | West Bengal: A crowd gathered in Modi's rally in Bolpur, the Trinamool | Patrika News

पश्चिम बंगाल : बोलपुर में मोदी की सभा में उमड़ी भीड़, तो बिगड़ा तृणमूलवालों का मिजाज, फूंक दिया पोल्ट्री फॉर्म, 2500 मुर्गियां मरी

locationकोलकाताPublished: Apr 26, 2019 12:27:39 am

Submitted by:

Krishna Das Parth

इस्लामपुर में किया तांडव-फिर भी नहीं कमा भाजपा समर्थकों का जोश, उत्साह से थामे हैं भाजपा का झंडा-सभा से पहले गलियों में घुम-घुमकर लहराए थे हवा में रिवाल्वर, सभा में नहीं जाने की दी थी चेतावनी-किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

kolkata,west bengal

पश्चिम बंगाल : बोलपुर में मोदी की सभा में उमड़ी भीड़, तो बिगड़ा तृणमूलवालों का मिजाज, फूंक दिया पोल्ट्री फॉर्म, 2500 मुर्गियां मरी


कोलकाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीरभूम जिले के बोलपुर में बुधवार को आयोजित सभा में लोगों को जाने से रोकने के लिए अपराधियों ने पहले तो विभिन्न इलाकों में बाइक रैलियां निकाली और हवा में रिवाल्वर लहराते हुए खतरनाक तरीके से धमकियां दी। इसके बाद भी लोग नहीं माने, तो सभा समाप्त होने पर कुछ लोगों के घरों, दुकानों और पोल्ट्री फॉर्मों को फूंक दिया गया। इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है। जिला प्रशासन व स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों की पहचान होने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
बोलपुर की सभा समाप्त होने पर इलमबाजार के लाभपुर कुरूंबा गांव के निवासी और भाजपाकर्मी केष्टो मुखोपाध्याय जब अपने घर लौटे, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं। यही नहीं, उनके ***** के सिंचाई पंप में भी तोडफ़ोड़ की गई। इसी तरह नानूर के भावधारा ग्राम में बबाई गुप्ता नामक भाजपा कर्मी के पोल्ट्री फॉर्म में आग लगा दी। जिससे ढ़ाई हजार से ज्यादा मुर्गियां जलकर मर गई। आरोप है कि भाजपा के इन कर्मियों को तृणमूलवालों ने धमकी दी थी कि वे मोदी की सभा में न जाएं। लेकिन वे माने नहीं। सभा में अपने समर्थकों के साथ गए और जमकर नारे भी लगाए। इससे नाराज तृणमूल के समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया। बबाई का कहना है कि उनकी जान भले चली जाए, लेकिन वह भाजपा का झंडा अब नहीं छोड़ेंगे। मालूम हो कि बीरभूम जिले के दो संसदीय क्षेत्र बीरभूम और बोलपुर में 29 अप्रेल को मतदान होने वाला है। यहां तृणमूल कांग्रेस की ओर से तृणमूल के हैवीवेट नेता व जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल कमान संभाले हुए हैं। वे अपने भडक़ाउ बयान के लिए काफी चर्चित हैं।
बीरभूम के 100 फीसदी सीटों को चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील घोषित किया है। सभी बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। मालूम हो कि 29 अपे्रल को – कृष्णानगर, बेहरामपुर, बर्धमान पूर्व, राणाघाट, आसनसोल, बर्धमान-दुर्गापुर, बीरभूम, बोलपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। इस बार इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का भाजपा से ही सीधे टक्कर होते दिख रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो