script

मालदह विस्फोट: फॉरेंसिक टीम के सामने दोबारा हुआ विस्फोट

locationकोलकाताPublished: Nov 22, 2020 08:42:36 am

– सुजापुर प्लास्टिक करखाना विस्फोट की जांच में घटनास्थल पर पहुंची थी फॉरेंसिक टीम

मालदह विस्फोट: फॉरेंसिक टीम के सामने दोबारा हुआ विस्फोट

मालदह विस्फोट: फॉरेंसिक टीम के सामने दोबारा हुआ विस्फोट

मालदह
सुजापुर प्लास्टिक कारखाना विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम के सामने ही शनिवार को दोबारा विस्फोट हुआ। पूरा कारखाना परिसर धुआं से भर गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शनिवार दोपहर 12 बजे कालियाचक थाना के सुजापुर ग्राम पंचायत के स्कूलपाड़ा इलाके में प्लास्टिक कारखाना में पिछले दिनों हुए विस्फोट की घटना की जांच पड़ताल करने फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार, डीएसपी शुभोतोष सरकार, कालियाचक थाना आईसी आशीष दस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी मिली है कि फॉरेंसिक फॉरेंसिक विशेषज्ञों में डॉ. चित्राक्ष सरकार व आकाश दास की जांच चल ही रही थी कि अचानक परिसर में दोबारा विस्फोट हो गया। धमाके व धुआं के तापसे फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. चित्राक्ष सरकार अपना पीपीई किट खोलने को मजबूर हो गए। हालांकि फॉरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि केमिकल से घटनास्थल की जांच के दौरान धूंआ बन गया था. इसके साथ ही प्राथमिक जांच के बाद टीम में प्लास्टिक कारखाना के मशीन में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट होने की जानकारी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाकी विस्तार से जानकारी लैब में नमूनों की जांच के बाद ही दिया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो