दादा की मेज पर शाह के साथ शाही शाकाहारी भोज
भारतीय क्रिकेट टीम के आइकन रहे सौरभ गांगुली के आवास में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की आवभगत की गई। दोनों ने एक साथ डिनर किया। क्रिकेट के मैदान के चतुर खिलाड़ी रहे सौरभ ने डिनर डिप्लोमेसी के राजनीतिक मायने नहीं होने की बात कही।
कोलकाता
Published: May 06, 2022 11:58:06 pm
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली के आवास जाकर उनसे मुलाकात की। शाह के साथ प्रदेश भाजपाध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता समेत अन्य नेता मौजूद थे। जहां सबने एक साथ रात्रिभोज (डिनर) किया। शाह के आवास पहुंचने पर गांगुली ने उनकी अगवानी की। दोनों के बीच बातचीत भी हुई।
-------
रास्ते में उमड़े लोग
गृहमंत्री शाह के गांगुली के आवास जाते समय रास्ते में लोगों की भीड़ दिखी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। शाह ने लोगों का अभिवादन भी किया।
----------
शाकाहारी थाली में मिस्टी दोई रसगुल्ला
गांगुली आवास के सूत्रों के अनुसार शाह को परोसी गई थाली शाकाहारी थी। उसमें चांवल, रोटी, राधा वल्लभी, शाही पनीर, दाल मखनी, दम आलू, काजू बर्फी, मिष्टी दोई, रसगुल्ले जैसे पकवान थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुुरुवार को कहा था कि सौरभ के घर डिनर पर जा रहे शाह को बांग्ला मेहमाननवाजी का रंग दिखेगा। वे सौरभ से कहेंगी कि वे शाह को मिष्टी दोई और रसगुल्ला जरूर खिलाएं।
--------------
राजनीतिक मायने न निकालें- सौरभ
इधर, अमित शाह से मुलाकात पर सौरभ ने कहा कि डिनर को लेकर राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। वे शाह को वर्ष २००८ से जानते हैं। जब वे खेलते था, तो उनसे मुलाकात होती थी। वे उनके पुत्र (जय शाह) के साथ काम कर रहे हैं। यह एक पुराना जुड़ाव है। दोनों के पास बात करने के लिए बहुत कुछ है।
---------
राजनीति में आने की अटकलें कर चुके हैं खारिज
सौरभ गांगुली पहले ही राजनीति में आने की अटकलें खारिज कर चुके हैं। वर्ष २०२१ में विधानसभा चुनाव से पहले भी उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें राज्य में अपन चेहरा बना सकती है। उस समय गांगुली ने राजनीति में आने से इंकार किया था।

दादा की मेज पर शाह के साथ शाही शाकाहारी भोज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
