scriptममता बनर्जी से एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा | West bengal Asian Games gold medal winning Swapna Mamta Banerjee | Patrika News

ममता बनर्जी से एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा

locationकोलकाताPublished: Sep 26, 2019 11:26:58 pm

Submitted by:

Manoj Singh

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता हेपटथप्लेट स्वप्ना बर्मन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि इंडोनेशिया में जीत के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें उनके साल्टलेक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्वी सेंटर के निकट जमीन देने का वादा किया था। लेकिन करीब एक साल पूरा होने जा रहा है, उन्होंंने जमीन नहीं मिली।

ममता बनर्जी से एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा

ममता बनर्जी से एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा

कहा, क्या मुख्यमंत्री जानती है अपना वादा पूरा नहीं होने की बात
कोलकाता
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेयता हेपटथप्लेट स्वप्ना बर्मन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनका वादा याद दिलाते हुए उसे पूरा नहीं करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि
पिछले साल इंडोनेशिया में जीत के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें उनके प्रशिक्षण लेने में सुविधा के लिए साल्टलेक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्वी सेंटर के निकट जमीन देने का वादा किया था। उनका वादा किए करीब एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन उन्होंंने जमीन नहीं दी। सरकार की ओर से उन्हें एक किराए का घर दिया गया है, जिसके लिए उसे अपनी जेब से 4000 रुपये मासिक किराया देना है।
स्वप्ना बर्मन ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से बहुत अनुरोध किया लेकिन वे कहे कि वित्तीय समिति ने उन्हें जमीन देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वे जानना चाहती है कि क्या मुख्यमंत्री को इसकी खबर है। उन्होंने कहा कि
उन्हें अभी 10 लाख रुपए मिले हैं। यह वास्तव में निराशाजनक है और मैं इसे अनदेखा कर रही हूं,” उसने कहा।
स्वप्ना बर्मन ने 2002 के एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सोमा बिस्वास का उदाहरण दिया, जिन्हें उस समय सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराई गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो