कोलकाता

साल भर से सांसद हूं पर कलक्टर नहीं सुनते बात

बंगाल (West Bengal) में विपक्ष के सांसदों की विकास निधि के इस्तेमाल में अड़चन पैदा करने के आरोप लगते रहते हैं। ताजा मामला झाडग़्राम का है जहां के भाजपा सांसद को निधि के इस्तेमाल के लिए कलक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठना पड़ा।

कोलकाताJul 03, 2020 / 11:15 pm

Paritosh Dube

साल भर से सांसद हूं पर कलक्टर नहीं सुनते बात

खडग़पुर.
झाडग़्राम जिला कलक्टर कार्यालय के सामने शुक्रवार को झाडग़्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम धरने पर बैठ गए । सांसद के मुताबिक उन्होंने यह कदम सांसद विकास निधि का इस्तेमाल नहीं किये जाने से उठाया है।
हेम्ब्रम ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्हें जंगलमहल के लोगों से वादा किया था कि वे चुनाव जीतने के बाद जंगलमहल इलाके में विकास कार्य करेगें। उन्हें सांसद बने एक वर्ष हो गये हैं। सांसद विकास निधिसे विकास कार्य के लिए जिला कलक्टर को कहा गया लेकिन ना निधि का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही विकास कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कई बार जिला कलक्टर से मिलने की कोशिश की। पत्र लिखा पर कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद निधि से विकास कार्य नहीं हुआ तो वे सडक पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
झाडग़्राम की जिला कलक्टर आयशा रानी ने कहा कि विकास कार्य के लिए ठेके की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इससे पहले भी भाजपा के सांसदों ने सांसद विकास निधि के इस्तेमाल में अड़चने पैदा करने का आरोप लगाया था।

Home / Kolkata / साल भर से सांसद हूं पर कलक्टर नहीं सुनते बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.