script30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले | West Bengal: BJP struglling with 30 thousand FIR against workers | Patrika News

30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले

locationकोलकाताPublished: Jan 14, 2020 11:48:03 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रक्तरंजित राजनीतिक का एक चेहरा यह भी है कि यहां विपक्ष की राजनीति करने का मतलब आपराधिक, फौजदारी मामलों की बाढ़। इस बात का अंदाजा उन तथ्यों से लगाया जा सकता है जिनमें राज्य भाजपा यह दावा करती है कि उसके नेता-कार्यकर्ताओं पर 30 हजार से ज्यादा मामले-मुकदमे लंबित हैं।

30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले

30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले

कोलकाता. राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील माने जाने वाले पश्चिम बंगाल की राजनीति का एक चेहरा यह भी है। यहां विपक्ष की राजनीति करने वाले मामले-मुकदमों की बाढ़ से घिर जाते हैं। अंदाजा लगाना हो तो इस बात से लगाइए कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले आरएसएस के प्रचारक दिलीप घोष का क्राइम रिकार्ड शून्य था। बंगाल की कमान मिलने के बाद पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए धरना, आंदोलन करने की एवज में उनपर बीते साल की मई तक 14 आपराधिक मामले राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं। 14 जनवरी 2020 को उनपर राज्य के दो अलग अलग थानों में फिर से मुकदमा दर्ज किया गया है। उनपर दर्ज मामलों में बलवा, साजिश, हिंसा, गैरकानूनी जमावड़े , भडक़ाऊ भाषण देने की शिकायतें हैं।
गर्मागर्म बयान देने वाले दिलीप घोष कहते हैं फर्जी मामलों से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया नहीं जा सकता है।
30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले
बंगाल भाजपा के चाणक्य पर तीन दर्जन मामले दर्ज
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के खास रहे मुकुल राय पर भाजपा का दामन थामने के बाद तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। मुकुल राय दावा करते हैं कि उन पर दर्ज 42 मामलों में से 28 के शिकायतकर्ताओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर कह दिया है कि उनपर दबाव डालकर मुकदमा कराया गया था। मुकुल राय को विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए कभी हाईकोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाना पड़ता है।
30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले
गायक से मंत्री बने बाबुल पर चार मामले
अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड के गीत गाने वाले बाबुल सुप्रियो जो लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनकर सांसद और फिर केन्द्रीय मंत्री बनाए गए हैं, पर आसनसोल, रानीगंज में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी मामले उनके राजनीति में आने के बाद के हैं। बाबुल कहते हैं कि राज्य में लोकतंत्र का खात्मा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस सरकार पुलिसतंत्र के सहारे सत्ता पर काबिज है।
30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले
अभिनेत्री से महिला मोर्चा अध्यक्ष की राह में 14 मुकदमे
मामले- मुकदमे सिर्फ पुरुष राजनेताओं पर दर्ज किए जा रहे हों ऐसा नहीं है। कभी टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी जो अब हुगली से भाजपा की सांसद है पर पिछले चार सालों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे गंभीर आपराधिक मामले भी शामिल हैं।
लॉकेट कहती हैं पहले प्रशासन आपको लोकतांत्रिक आंदोलन की अनुमति नहीं देगा, आप आंदोलन करेंगे तो मामले मुकदमे होंगे। फर्जी शिकायकर्ताओं के सहारे गंभीर धाराओं के मुकदमे लाद दिए जाएंगे। लेकिन तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि आंदोलन उत्पीडऩ से खत्म नहीं होगा। पार्टी सताए गए अपने कार्यकर्ताओं के साथ सब समय खड़ी रहेगी।
30 हजार मुकदमों में फंसी है बंगाल भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष पर फौजदारी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले
– ओवैसी की पार्टी की बंगाल इकाई का गठन नहीं हुआ फिर भी कड़ाई
बंगाल में पुलिस बल के राजनीतिक उपयोग के आरोप वाममोर्चा के शासनकाल से ही लगते रहे हैं। जिसके मौजूदा सरकार के भी जारी रखे जाने की बात कही जाती है। विपक्ष के नेता- कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे उसी ओर इशारा करते हैं।
हाल ही में असुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेताओं ने भी यह आरोप लगाया था कि राज्य में पुलिस प्रशासन उनकी पार्टी की बैठकों, सभाओं को अनुमति नहीं दे रहा है। उसके नेता-कार्यकर्ताओं को प्रशासन धमकी दे रहा है। सीएए आंदोलन शुरू होने के तुरंत बाद पार्टी के कई नेताओ ंकी पार्क सर्कस से गिरफ्तारी को वे इसी मुद्दे से जोड़ कर देखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो