कोलकाता

West Bengal: लोगों को इस तरह लगाता रहा चूना, पकड़ा गया

PradhanMantri ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का कथित रूप से Fake वेबसाइट बनाने के अलावा Central Government की विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर करीब 100 लोगों को चूना लगाने के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को धर दबोचा है।

कोलकाताJul 24, 2019 / 02:31 pm

Prabhat Kumar Gupta

West Bengal: लोगों को इस तरह लगाता रहा चूना, पकड़ा गया


– केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहा था ठगी
कोलकाता.
West Bengal Govt. के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान तथा PradhanMantri ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का कथित रूप से Fake वेबसाइट बनाने के अलावा Central Government की विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर करीब 100 लोगों को चूना लगाने के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को धर दबोचा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रसेनजीत चटर्जी बताया गया है। पुलिस ने बताया कि फर्जी सरकारी वेबसाइट के बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सतर्कता अधिकारी हरि सेवक शर्मा की शिकायत पर cyber crime शाखा ने IPC और IT अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
जांच में फर्जी वेबसाइट बनाने का हुआ खुलासा-
आरोपी प्रसेनजीत से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया आरोपी ने फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाई है। जैसा कि उसमें दावा किया गया था कि यह पश्चिम बंगाल के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की अधिकारिक वेबसाइट है। उसने शिक्षक की नौकरी योजना के तहत लोगों को Registration करा कर उनसे मोटी रकम एंठता था। प्रसेनजीत ने करीब 100 लोगों को इस तरह से ठगी का शिकार बनाया है। Complain मिलने के बाद पुलिस ने वेबसाइट को बंद कर दिया। जांच के आधार पर, आरोपी की पहचान की गई और उसे साइबर अपराध इकाई के इंस्पेक्टर भानु प्रताप के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उसका Laptop, Computer और Hard Disk जब्त कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का लक्ष्य छह करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है। इसका फायदा उठाकर प्रसेनजीत लोगों को चूना लगाता रहा।

Home / Kolkata / West Bengal: लोगों को इस तरह लगाता रहा चूना, पकड़ा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.