scriptcitizen amendment Act. का विरोधः ममता बनर्जी चिंतित, की आपात बैठक | West Bengal CM holds emergency meeting oncitizen amendment Act issue | Patrika News

citizen amendment Act. का विरोधः ममता बनर्जी चिंतित, की आपात बैठक

locationकोलकाताPublished: Dec 15, 2019 10:57:57 pm

बैठक में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र, राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ आदि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने नए कानून को लेकर राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों का जायजा लिया। इसके बाद सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को

citizen amendment Act. का विरोधः ममता बनर्जी ने की आपात बैठक

citizen amendment Act. का विरोधः ममता बनर्जी ने की आपात बैठक

कोलकाता

संशोधित नागरिकता कानून ( citizen amendment Act) के खिलाफ राज्य में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा से चिंतित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार शाम अपने घर पर आपात बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र, राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ आदि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने नए कानून को लेकर राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों का जायजा लिया। इसके बाद सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में लगातार तीसरे दिन हिंसक प्रदर्शन किए गए। रविवार को कहीं सडक़ों पर टायर जलाकर तो कहीं रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर यातायात सेवा बाधित की गई। स्टेशन परिसर में तोडफ़ोड़ और ट्रेन-बसों पर पत्थरबाजी की गई।
हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने मालदह, मुर्शिदाबाद, हावड़ा तथा उत्तर एवं दक्षिण २४ परगना जिले में इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद करा दी है। राज्य सरकार का दावा है कि कुछ बाहरी साम्प्रदायिक शक्तियां राज्य में नए कानून के खिलाफ हिंसा भडक़ाने का प्रयास कर रही हैं। इस वजह से बाध्य होकर उक्त जिलों में इंटरनेट सेवा निलम्बित कर दी गई। मुर्शिदाबाद, मालदह और हावड़ा जिले के सभी इलाके तथा उत्तर एवं दक्षिण २४ परगना जिले के कुछ इलाके जैसे बारासात, बसीरहाट, कैनिंग, बारुईपुर क्षेत्र आदि में इंटरनेट सेवा बंद करा दी गई है।
नए कानून के खिलाफ रविवार को मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर एवं 24 परगना और हावड़ा जिले में हिंसक प्रदर्शन हुए। मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज एवं सागरदिग्घी इलाके, मालदह जिले के हरिशचंद्रपुर,उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, आमडांगा, खड़दह, दक्षिण २४ परगना जिले के आकड़ा, संतोषपुर, डायमंड हार्बर, नदिया जिले के कल्याणी, हावड़ा जिले के डोमजूर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई रास्तों को जाम कर दिया और सडक़ों पर आगजनी की। कुछ जगहों पर संशोधित कानून की प्रतियां जलाईं गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गई। आंदोलन के कारण ट्रेन सेवा रविवार को भी बाधित हुई। पूर्व एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के कई संभागों में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। कुछ लोकल एवं दूरगामी ट्रेनें र² रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो