script

विंग कमाण्डर अभिनन्दन की वापसी पर बंगाल के नेताओं ने क्या कहा

locationकोलकाताPublished: Mar 02, 2019 03:08:08 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

गत सप्ताह पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना के विंग कमाण्डर अभिनन्दन ने पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने और पाक के चंगुल में फंसने की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया था।

kolkata west bengal

विंग कमाण्डर अभिनन्दन की वापसी पर बंगाल के नेताओं ने क्या कहा

कोलकाता.
गत सप्ताह पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना के विंग कमाण्डर अभिनन्दन ने पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने और पाक के चंगुल में फंसने की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया था। भारत की 130 करोड़ जनता विंग कमाण्डर अभिनन्दन की सकुशल वापसी को लेकर काफी उत्साहित थी। आखिरकार विदेशी कूटनीतिक के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और भारत के वीर जाबांज विंग कमाण्डर को भारत को सौंप दिया। इस पर देश भर खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सरीखे राजनेताओं ने विंग कमाण्डर की सकुशल वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाईयों का ताता लगा दिया। इस क्रम में पश्चिम बंगाल भी पीछे नहीं रहा। सबसे पहले राज्य की सीएम ममता बनर्जी और बाद में माकपा के राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने सोशल नेटवर्क ट्वीटर के माध्यम से अभिनन्दन को बधाईयां दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ने विंग कमाण्डर की रिहाई पर प्रसन्नता जताते हुए कहा उनका स्वागत किया। ममता ने सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर लिखा कि अभिनन्दन की सुखद वापसी पर वह बहुत खुश हैं। वहीं, माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने हार्दिक स्वागत किया। सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर माकपा नेता ने लिखा कि देश की मिट्टी पर अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ है। उल्लेखनीय है कि अभिनन्दन ने २६ फरवरी को पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 को मिग-21 के जरिए पाकिस्तानी सीमा में घुसकर नष्ट किया करते हुए पाक के कब्जे में चला गया था। पंजाब में भारत-पाकिस्तान की वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले किया गया। अभिनन्दन के स्वागत के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग वाघा बॉर्डर पर जा पहुंचे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो