बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल में धुआंधार प्रचार
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में डेरा डाल दिया है। प्रथम चरण में कूचबिहार और अलीपुरदुआर संसदीय क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से उन्होंने धुआंधार प्रचार किया है।

- ममता ने डाला सिलीगुड़ी में डेरा
- स्थानीय होटल में 13 अप्रेल तक ठहरने का कार्यक्रम
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में डेरा डाल दिया है। प्रथम चरण में कूचबिहार और अलीपुरदुआर संसदीय क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से उन्होंने धुआंधार प्रचार किया है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव सभा मंच से सीएम ममता को जबरदस्त चुनौती दी है। सोमवार को कूचबिहार के रासमेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद वह सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा लौट आई। दोपहर बाद उनका हेलीकॉप्टर ज्योहिं सिलीगुड़ी की धरती पर उतरी कि उन्हें देखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और आमलोगों में होड़ सी मच गई। हेलीपैड पर उतरने के पश्चात् वह बाहर आई। मौके पर उपस्थित लोगों से उन्हें बात करते देखा गया। उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष के अनुसार उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए आईं मुख्यमंत्री फिलहाल सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा के एक होटल में ही रहेंगी। मुख्यमंत्री के 13 अप्रैल तक यहींं रुकने की योजना है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए दार्जिलिंग संसदीय सीट पर पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह राई के समर्थन में सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री बागडोगरा होते हुए कोलकाता लौट जाएंगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज