scriptपश्चिम बंगाल: सातवें चरण में ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर | West Bengal: CM Mamata Banerjee's prestige on EVM | Patrika News

पश्चिम बंगाल: सातवें चरण में ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर

locationकोलकाताPublished: May 17, 2019 10:16:59 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। सात चरणों में होने वाले चुनाव का अंतिम पड़ाव 19 मई रविवार को होना निर्धारित है। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह चरण तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा वाला है।

kolkata west bengal

पश्चिम बंगाल: सातवें चरण में ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर

– पिछले चुनाव में सभी 9 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का था कब्जा
कोलकाता.

लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। सात चरणों में होने वाले चुनाव का अंतिम पड़ाव 19 मई रविवार को होना निर्धारित है। पश्चिम बंगाल में इस चरण में कुल 9 संसदीय सीटों दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंडहार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर पर मतदान होना है। 2014 के चुनाव में ये सारी सीटें तृणमूल कांग्रेस की झोली में गई थी। इस बार तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से मिल रही जबरदस्त टक्कर स्पष्ट है। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह चरण तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा वाला है। ये इलाके तृणमूल कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं। इनमें से जादवपुर और कोलकाता दक्षिण संसदीय सीट वाले इलाके में ममता का अधिक प्रभाव माना जाता है।
अभिषेक, सुदीप और सौगत की सीटों पर नजर-
सातवें चरण में होने वाले चुनाव में सबकी नजर डायमण्डहार्बर में ममता के भतीजे व वर्तमान सांसद अभिषेक बनर्जी, कोलकाता उत्तर में सुदीप बंद्योपाध्याय और दमदम सीट पर प्रो. सौगत राय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कब्जे वाले इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेताओं योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेताओं ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में जमकर चुनाव प्रचार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो