scriptअब सीएए के विरोध में उत्तर बंगाल की सडक़ों पर उतरेंगी ममता बनर्जी | West Bengal CM Mamata Banerjee to walk against CAA in North Bengal | Patrika News
कोलकाता

अब सीएए के विरोध में उत्तर बंगाल की सडक़ों पर उतरेंगी ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पुरुलिया के बाद अब नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर बंगाल के लोगों को एकजुट करने पर जोर दे रही हैं।

कोलकाताJan 02, 2020 / 07:42 pm

Prabhat Kumar Gupta

अब सीएए के विरोध में उत्तर बंगाल की सडक़ों पर उतरेंगी ममता बनर्जी

अब सीएए के विरोध में उत्तर बंगाल की सडक़ों पर उतरेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पुरुलिया के बाद अब नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर बंगाल के लोगों को एकजुट करने पर जोर दे रही हैं। इस उद्देश्य से वह गुरुवार शाम की उड़ान से बागडोगरा रवाना हुईं। सीएम की यात्रा को लेकर सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
जिला प्रशासन के हवाले से सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बनर्जी बागडोगरा पहुंचने के बाद सीधे सिलीगुड़ी स्थित सुकन्या सरकारी अतिथिशाला पहुंची। सीएए के खिलाफ शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री बनर्जी स्थानीय प्रधाननगर से बाघाजतीन पार्क तक करीब 4.5 किमी. की पदयात्रा करेंगी।
पदयात्रा की तैयारियों की निगरानी कर रहे पर्यटन मंत्री गौतम देब के अनुसार ममता दार्जिलिंग मोड़ स्थित शहीद खुदीराम बोस की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पदयात्रा शुरू करेंगी। इससे पहले ममता भीड़ को सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर राज्य के सूचना व संस्कृति राज्यमंत्री इंद्रनील सेन, युवा व खेल मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष सहित पार्टी के अन्य विधायक और जिला स्तर के नेता सीएम के साथ कदम मिलाएंगे।

Home / Kolkata / अब सीएए के विरोध में उत्तर बंगाल की सडक़ों पर उतरेंगी ममता बनर्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो