scriptबंगाल की कोयला खदान में हादसा एक श्रमिक की मौत | West Bengal coal mine accident one killed | Patrika News

बंगाल की कोयला खदान में हादसा एक श्रमिक की मौत

locationकोलकाताPublished: Oct 27, 2020 09:40:10 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

ईस्टर्न कोलफील्ड (ECL) की कोयला खदान में मंगलवार को हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं चार जने बाल बाल बच गए।

बंगाल की कोयला खदान में हादसा एक श्रमिक की मौत

बंगाल की कोयला खदान में हादसा एक श्रमिक की मौत

रानीगंज
ईसीएल के काजोडा एरिया की परासकोल ईस्ट कोलियरी में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार जने बाल बाल बच गए। दुर्घटना उस समय हुई जब खदान के अंदर 25 लेबल 14 नंबर ड्रीप्ट हॉलेज के पीछे राइज में पहली पाली के मजदूर काम करने जा रहे थे। मृतक की पहचान गोपाल गोप (45) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में साथी श्रमिक संतोष धोबी, नित्यानंद झा, रामस्वरूप दास और दयामय कुंडू ने बताया कि हादसा सुबह 10. 45 बजे के आसपास हुआ। उस समय गोपाल उनसे 10 से 15 फीट के आगे काम रहा था। ड्रीप्ट के पास अचानक जोर की आवाज आई और गोपाल कोयले के ढेर के नीचे दब गया। दुर्घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद अधिकारियों ने अमले के साथ घटना की जांच की और शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर खदान क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना स्थल पर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि और कोलियरी अधिकारी पहुंचे। श्रमिक संगठनों ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग की। शव रखकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद श्रम संगठनों और प्रबंधन के बीच हुई बैठक में मृतक की पत्नी अपर्ना गोप को नौकरी देने तथा सात दिनों के अंदर बाकी का मुआवजा देने पर सहमति बनी। दाह-संस्कार के लिए 90 हजार रूपए स्वीकृत किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो