कोलकाता

पश्चिम बंगाल में सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती पर अड़ी कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन संसदीय सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और जलपाईगुड़ी के सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा तेवर दिखाया है।

कोलकाताApr 14, 2019 / 10:26 pm

Prabhat Kumar Gupta

पश्चिम बंगाल में सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती पर अड़ी कांग्रेस


-कहा, दूसरे चरण में सुरक्षा की कमी स्वीकार नहीं
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन संसदीय सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और जलपाईगुड़ी के सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा तेवर दिखाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने राज्य में दूसरे चरण में 18 अप्रेल को होने वाले तीन संसदीय क्षेत्रों दाॢजलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज के समस्त बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में दो संसदीय क्षेत्रों के करीब 700 से अधिक बूथों पर केंद्रीय बल तैनात नहीं थे। फलस्वरूप राज्य पुलिस की निगरानी में रहे उक्त बूथों पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने जमकर मनमानी की। संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के कामकाज में राज्य सरकार के अधिकारियों की दखलंदाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद राज्य स्तर पर प्रशासनिक तंत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के हाथों में रहता है। पहले चरण में उत्तर बंगाल के कूचबिहार में मतदान के दौरान जो हुआ उससे साफ है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन नहीं हो रहा है।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल में सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती पर अड़ी कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.