scriptCORONA ALERT_ताली–थाली–घंटा बजा बढ़ाया कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला | WEST BENGAL CORONA EFFECT | Patrika News

CORONA ALERT_ताली–थाली–घंटा बजा बढ़ाया कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला

locationकोलकाताPublished: Mar 22, 2020 08:01:38 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL CORONA EFFECT, CORONA ALERT_ताली–थाली–घंटा बजा बढ़ाया कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला, 5 बजते ही गूंजने लगी शंख शंख ध्वनि, कई जगह आतिशबाजी

CORONA ALERT_ताली--थाली--घंटा बजा बढ़ाया कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला

CORONA ALERT_ताली–थाली–घंटा बजा बढ़ाया कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला

कोलकाता. वैश्विक महामारी बने कोरोना नोवेल कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत प्रदेश भर में रविवार शाम 5 बजे ताली-थाली और घंटा बजाकर कोरोना से लडऩे वाले कर्मवीरों का हौसला बढ़ाया गया। थाली बजाकर जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाले और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ के लोगों का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कफ्र्यू की अपील पर लोगों ने रविवार दिन भर खुद को घरों में बंद रखा। वहीं दूसरी ओर शाम 5
बजते ही देशसेवा में जुड़े डॉक्टरों, नर्स, सेना कर्मियों, पुलिस, सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए अपने-अपने छतों और बॉलकनी में आकर शंखनाद, थाली, घंटी और तालियां बजानी शुरू कर दिया। महानगरवासियों ने इसी दौरान अपने-अपने पड़ोसियों का हाल चाल जाना और सतर्क रहने की सलाह भी दी। कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके से लेकर खिदिरपुर के भू-कैलाश, टॉलीगंज, डायमंड पार्क, जोका, पैलान आदि इलाकों में यही नजारा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो